MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

भरी महफिल में Taapsee Pannu और Anurag Kashyap ने की ऐसी हरकत, फैंस ने उठाएं बॉलीवुड पर सवाल

भरी महफिल में Taapsee Pannu और Anurag Kashyap ने की ऐसी हरकत, फैंस ने उठाएं बॉलीवुड पर सवाल
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Taapsee Pannu Anurag Kaashyap Trolled:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन में लगी हुई हैं. तापसी पिछले दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक मीडियाकर्मी संग बहस के कारण काफी सुर्खियों में रही थीं. तापसी एक बार फिऱ से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. इस बार तापसी के साथ अनुराग कश्यप (Anurag Kaashyap) भी ट्रोल हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की जमकर तारीफ हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ. IFFM इवेंट के दौरान शुक्रवार को शुक्रवार को तापसी पन्नू की आने वाली थ्रिलर फिल्म 'दोबारा' की स्क्रीनिंग हुई. इस कार्यक्रम में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के अलावा तमन्ना भाटिया भी मौजूद थीं. इवेंट के दौरान अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और तमन्ना भाटिया तीनों ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया.</p> <p style="text-align: justify;">इस दीप प्रज्जवलन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में तापसी ब्लैक कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं, जबकि तमन्ना ब्लैक एंड ग्रीन कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं. वीडियो तापसी दीया जलाने के बाद मोमबत्ती तमन्ना को पकड़ाती हैं. तमन्ना तुरंत अपनी सैंडिल उतार देती हैं. तमन्ना के बाद अनुराग दीया जलाते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="fi">Queen Tamanna 1<br />Papsee and charsi Kashyap 0 <a href="https://t.co/zE5JCUxW34">pic.twitter.com/zE5JCUxW34</a></p> &mdash; Devilsworkshop (@Devilsworksho15) <a href="https://twitter.com/Devilsworksho15/status/1558342734791864321?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमन्ना भाटिया ने उतारे सैंडल</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि तमन्ना सैंडिल उतारती हैं जबकि तापसी और अनुराग सैंडिल-जूते पहने हुए ही दीया जलाते हैं. जिसे देख कुछ यूजर्स को ये बात रास नहीं आई और सैंडल-जूत पहनकर दीया जलाने को लेकर तापसी और अनुराग कश्यप पर ट्रोलर्स ने निशाना साधना शुरू कर दिया. वहीं यूजर्स तमन्ना भाटिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा कि यही वजह है कि बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. तो वहीं एक यूजर लिखता है कि - पूरे बॉलीवुड को बायकॉट करो....</p> <p style="text-align: justify;"><a title="KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में किया खुलासा, बोले- स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते वक्त हुआ था...." href="https://ift.tt/YiGxIvR" target="">KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में किया खुलासा, बोले- स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते वक्त हुआ था....</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Sidharth Shukla से पहले इस बॉलीवुड एक्टर के प्यार में पागल थीं Shehnaaz Gill, भरी महफिल में कर दिया था प्रपोज" href="https://ift.tt/VFl4MRB" target="">Sidharth Shukla से पहले इस बॉलीवुड एक्टर के प्यार में पागल थीं Shehnaaz Gill, भरी महफिल में कर दिया था प्रपोज</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Qc38ejM

Related Post