MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Swiggy Job Offer: अब इस शर्त के साथ Swiggy में कर सकते हैं एक साथ दो नौकरी, ऑफर दे रही कंपनी, देखें क्या है ख़ास

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Swiggy Job Apply Online : &nbsp;</strong>देश में सबसे फ़ास्ट ऑनलाइन फूड ऑर्डर (Online Food Order) और डिलीवरी (Fast Delivery) की सुविधा देने वाली स्विगी (Swiggy) अपने कर्मचारियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. आपको बता दे कि स्विगी (Swiggy) ज्यादातर ऑफर अपनी सेवा लेने वालो को देती थी, लेकिन पहली बार कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अनोखा ऑफर पेशकश किया है. कंपनी का मानना है कि देशभर में लॉकडाउन लगने के दौरान अनेक लोगों के नए शौक विकसित किये, कई ने ऐसी गतिविधियां शुरू कीं जो एक्स्ट्रा इनकम का स्रोत बनी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है 'Moonlighting' Policy&nbsp;</strong><br />आपको बता दे कि स्विगी (Swiggy) कंपनी का कहना है कि वह उद्योग में अपनी तरह की पहली &lsquo;मूनलाइटिंग&rsquo; नीति लेकर आ रही है. इसमें कर्मचारी आंतरिक स्तर पर मंजूरी लेकर दूसरे कार्य या अन्य परियोजनाओं पर काम कर सकते हैं. ये परियोजनाएं नि:शुल्क या आर्थिक लाभ देने के लिए इसे शामिल किया हैं. इस पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को एक और नौकरी करने की इजाजत मिल जाती है. वे दूसरी नौकरी कुछ नियम एवं शर्तों के साथ अपने प्राथमिक कार्य के कामकाजी घंटों के अतिरिक्त कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे कर सकते है काम</strong><br />स्विग्गी का कहना है कि इस निति में ऐसे कार्य शामिल हैं जो कार्यालय के बाद या साप्ताहिक अवकाश के दौरान किये जा सकते है. इससे उनके काम पर असर नहीं पड़ना चाहिए और न ही Swiggy के व्यवसाय को लेकर हितों का टकराव होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर से काम करने की सुविधा</strong><br />स्विगी का मानना है कि इस तरह की परियोजनाओं का किसी भी व्यक्ति के पेशेवर और व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. स्विगी ने अपने कर्मचारियों के दफ्तर आने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए स्थायी रूप से कहीं से भी काम करने की सुविधा दी थी. यह किसी गैर सरकारी संगठन के साथ स्वैच्छिक रूप से काम करना, सोशल मीडिया (Social Media) पर सामग्री प्रदान करना जैसे कार्य हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ambani vs Adani: अब बायोगैस सेक्टर में एंट्री कर रहे मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, देखें कौन किससे आगे" href="https://ift.tt/4Pm3ocA" target="">Ambani vs Adani: अब बायोगैस सेक्टर में एंट्री कर रहे मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, देखें कौन किससे आगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Railway Update: बिहार संपर्क क्रांति को यूपी में मिला नया स्टॉपेज, जानें कब से रुकेगी ट्रेन" href="https://ift.tt/tvxHpC8" target="">Indian Railway Update: बिहार संपर्क क्रांति को यूपी में मिला नया स्टॉपेज, जानें कब से रुकेगी ट्रेन</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/04fyAgp