
<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs Australia:</strong> अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली की फॉर्म वापसी ने टीम इंडिया को बड़ी राहत दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने 63 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी को एन्जॉय कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप से पहले विराट कोहली के फॉर्म को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन विराट कोहली ने तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे. विराट कोहली ने कहा, ''एशिया कप में जब मैंने वापसी की तब से ही मैं अपनी बल्लेबाजी को एन्जॉय कर रहा हूं. प्रैक्टिस सेशन को भी मैं एन्जॉय कर रहा हूं. मेरा सारा फोकस अपनी फिटनेस पर है.''</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली जीत को लेकर विराट कोहली ने कहा, ''मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. मुझे टीम के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करना है और मैं हर वो चीज करने को तैयार हूं जो कि टीम को मुझसे चाहिए. यहां भी मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैंने उसको आगे बढ़ाया.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट ने की फॉर्म में वापसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूर्यकुमार को लेकर विराट कोहली ने कहा, ''रोहित और राहुल ने मुझसे कहा कि जब सूर्यकुमार बड़े हिट लगा रहे हैं तब तुम सिर्फ क्रीज पर डटे रहो. मैं पार्टनरशिप को आगे बढ़ा रहा था. मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. सूर्यकुमार ने साबित कर दिया है कि वो कितना शानदार बल्लेबाज है.''</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर मिली असफलता के बाद विराट कोहली को टी20 में टीम से बाहर करने की मांग हो रही थी. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली पर अपना भरोसा कायम रखा. विराट कोहली को फॉर्म में वापसी करने के लिए दो महीने का ब्रेक भी दिया गया था. यह ब्रेक कारगर साबित हुआ और विराट कोहली एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/team-india-registered-most-wins-in-t20-internation-in-calendar-year-break-pakistan-record-2224197"><strong>टीम इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान का बेहद ही खास रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में रचा नया इतिहास</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/iBYFoUG
comment 0 Comments
more_vert