<p style="text-align: justify;"><strong>Sonam Kapoor Deliver Baby In August:</strong> लंबे इंतजार के बाद अब वो दिन नजदीक आ गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अगस्त के महीने में अपने बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. रिपोर्ट की माने तो 'वीरे दी वेडिंग' एक्ट्रेस की डिलीवरी अगस्त महीने में होने वाली है और कपूर परिवार बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. लंबे समय के बाद कपूर परिवार में ऐसी खुशी आने वाली है और वो इसे लेकर खासा उत्साहित हैं. जिस दिन सोनम ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर का ऐलान किया था, कपूर परिवार के हर सदस्य ने तभी से बच्चे के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कपूर परिवार के घर होगी सोनम कपूर की डिलीवरी:</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड लाइफ के सूत्र के मुताबिक, 'सोनम कपूर के पहले बच्चे की डिलीवरी उनकी मम्मी पापा यानि अनिल कपूर के घर पर होगी. कपूर परिवार ने डिलीवरी की सभी तैयारियां कर ली हैं. सोनम का लंदन और दिल्ली में अपना घर है लेकिन एक्ट्रेस कम से कम छह तक अपने म्मी-पापा के घर पर ही रहेंगी. इसके बाद वो लंदन या दिल्ली में शिफ्ट हो जाएंगी. उम्मीद की जा रही है कि 6 महीने बाद सोनम अपनी प्रोफेशन लाइफ में वापसी करें. सोनम के कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं जो वो अपनी डिलीवरी के बाद पूरा करेंगी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नन्हे मेहमान का फैंस को भी है बेसब्री से इंतजार:</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोनम कपूर और आनंद आहुजा बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं. उनके फैंस बेसब्री से नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं. प्रेगनेंसी के दौरान सोनम कपूर ने तमाम फोटोशूट कराए जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को काफी पसंद भी किया गया. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें सोनम कपूर की गोद भराई का एक फंक्शन आहुजा फैमिली ने लंदन में किया था, इसके बाद मुंबई में कपूर परिवार ने भी सोनम के लिए एक बड़ा फंक्शन ऑर्गेनाइज किया था लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आखिरी समय पर इस फंक्शन को कैंसिल करना पड़ गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Brahmastra: 'केसरिया' के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के अगले गाने 'देवा देवा' के धमाल के लिए हो जाएं तैयार, टीजर में रोशनी के इर्द-गिर्द दिखे रणबीर कपूर" href="
https://ift.tt/bd8KVmD" target="">Brahmastra: 'केसरिया' के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के अगले गाने 'देवा देवा' के धमाल के लिए हो जाएं तैयार, टीजर में रोशनी के इर्द-गिर्द दिखे रणबीर कपूर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Erica Fernandes On South Films: एरिका फर्नांडिस को फिल्मों में साइन करने के लिए साउथ के डायरेक्टर रखते थे ये शर्त, एक्ट्रेस ने किया खुलासा" href="
https://ift.tt/IzLEv4d" target="">Erica Fernandes On South Films: एरिका फर्नांडिस को फिल्मों में साइन करने के लिए साउथ के डायरेक्टर रखते थे ये शर्त, एक्ट्रेस ने किया खुलासा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/nr1R7IV
comment 0 Comments
more_vert