MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपों के बीच क्या कह रही है गोवा पुलिस?

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Phogat Death:</strong> हरियाणा के हिसार जिले से &nbsp;बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी. सोनाली फोगाट (42) अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर थीं.</p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;टिकटॉक&rsquo; ऐप पर अपने वीडियो से मशहूर हुई फोगाट रियलिटी टीवी शो &lsquo;बिग बॉस&rsquo; में भी नजर आईं थीं. बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार की रात उनको उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनकी मौत हो गई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोली गोवा पुलिस?</strong><br />गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने &lsquo;पीटीआई-भाषा&rsquo; को बताया कि अंजुना के &lsquo;कर्लीज़&rsquo; रेस्तरां में फोगाट ने बेचैनी होने की शिकायत की थी जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है. सिंह ने कहा कि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">गोवा के पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई लेकिन इसकी पुष्टी के लिए अन्य चिकित्सकीय जांच जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विशेषज्ञों से कराया जाएगा सोनाली का पोस्टमार्टम</strong><br />फोगाट के शव को पोस्टमार्टम के लिए बंबोलिम के सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया है. सिंह ने बताया कि जीएमसीएच के फॉरेंसिक विशेषज्ञ पोस्टमार्टम करेंगे. फोगाट ने सोमवार को शाम सात बजे से आठ बजे के बीच अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दो अलग-अलग वीडियो और चार तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वह गुलाबी पगड़ी में नजर आ रही थीं.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी की हरियाणा इकाई के प्रमुख ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि &nbsp;फोगाट का निधन हो गया है. मुझे बताया गया है कि वह गोवा में थीं. बीजेपी के हिसार जिले के अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि सोनाली जी गोवा में थीं. मैंने उनके सहायक से बात की है और उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन थीं सोनाली फोगाट?</strong><br />&lsquo;टिकटॉक&rsquo; ऐप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर फोगाट ने 2019 में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. बिश्नोई तब कांग्रेस में थे. हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हो गये हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. बिश्नोई ने कुछ दिन पहले ही फोगाट से हिसार में मुलाकात की थी. फोगाट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं और उन्होंने बिश्नोई के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मौत की शाम ही अपलोड की थीं तस्वीरें</strong><br />सोमवार शाम को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ वीडियो और तस्वीरें अपलोड की गई थीं. एक वीडियो में वह गुलाबी पगड़ी पहने हुए दिखाई दीं. इस वीडियो के साथ कोई हैशटैग नहीं था. हैशटैग हरियाणा, हरियाणवी, छोरे के साथ एक अन्य वीडियो में वह लोगों के एक समूह के साथ दिखीं.</p> <p style="text-align: justify;">फोगाट के फेसबुक प्रोफाइल में भी गुलाबी पगड़ी में वैसी ही तस्वीरें थीं, जो लगभग उसी समय अपलोड की गई थीं, जब उन्होंने उन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. फोगाट (Sonali Phogat) ने कुछ दिन पहले हिसार (Hisar) में जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. कुछ साल पहले उनके पति का निधन हो गया था.</p> <p><strong><a title="Sonali Phogat Death: कांग्रेस ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की, अभिनेत्री की बहन ने जताया है हत्या का शक" href="https://ift.tt/Wo4jitQ" target="">Sonali Phogat Death: कांग्रेस ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की, अभिनेत्री की बहन ने जताया है हत्या का शक</a></strong></p> <p><strong><a title="'आज नज़रें मिला ले, कल का किसको पता'- मौत से पहले Sonali Phogat ने शेयर किया था ये गाना, अब हर कोई हैरान" href="https://ift.tt/CnFy0fO" target="">'आज नज़रें मिला ले, कल का किसको पता'- मौत से पहले Sonali Phogat ने शेयर किया था ये गाना, अब हर कोई हैरान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/81gtr9J