MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Shoaib Akhtar Birthday: जब अख्तर ने सचिन को बनाया था अपनी रफ्तार का शिकार, ICC ने वीडियो शेयर कर दिखाया 'बेस्ट परफॉर्मेंस'

Shoaib Akhtar Birthday: जब अख्तर ने सचिन को बनाया था अपनी रफ्तार का शिकार, ICC ने वीडियो शेयर कर दिखाया 'बेस्ट परफॉर्मेंस'
sports news

<p><strong>Shoaib Akhtar Video Pakistan:</strong> पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने करियर के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों के विकेट लिए. उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. अख्तर आज (13 अगस्त, 2022) अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. आईसीसी ने ट्विटर के जरिए उन्हें खास अंदाज में विश किया है. अख्तर का आईसीसी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बेस्ट परफॉर्मेंस शामिल किया गया है.</p> <p>भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं. इन दोनों टीमों के बीच कई मैच खेले गए हैं. इस दौरान अख्तर कई बार भारतीय खिलाड़ियों का विकेट ले चुके हैं. आईसीसी ने अख्तर के जन्मदिन पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें सचिन तेंदुलकर का विकेट शामिल हैं. अख्तर ने कई बार सचिन को आउट किया है. वीडियो में सचिन अख्तर की गेंद पर कैच आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं.</p> <p>गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 163 वनडे मैचों में 247 विकेट लिए हैं. जबकि 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट ले चुके हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि अख्तर इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. उन्होंने तीन मैचों में 5 विकेट झटके हैं. अख्तर ने डेब्यू आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था, जिसमें 4 विकेट लिए थे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Fast and furious 🔥<br /><br />On his birthday, we look back at some incredible displays of fast bowling by Shoaib Akhtar 💪</p> &mdash; ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1558317428572053504?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/1kl2mf7 Akhtar Birthday: 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर के नाम हैं ये रिकॉर्ड, पढ़ें करियर की दिलचस्प बातें</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/gDoH5nk Ka Amrit Mahotsav: क्रिकेटर्स की इंस्टा डीपी पर भी लहराने लगा तिरंगा, धोनी और पंत ने राष्ट्रीय ध्वज को बनाया प्रोफाइल फोटो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WZjGOKf

Related Post