<p style="text-align: justify;"><strong>Shoaib Akhtar on World Cup 2003:</strong> पाकिस्तान के पू्र्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वर्ल्ड कप 2003 (World Cup 2003) में हुए भारत-पाक मैच (IND vs PAK) पर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें गेंदबाजी से हटाया नहीं जाता तो वह सचिन-सहवाग को आउट कर देते और मैच पाकिस्तान के हाथ में आ सकता था. बता दें कि 19 साल पहले हुए इस मैच में भारत ने सचिन तेंदुलकर की 98 रन का यादगारी पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.</p> <p style="text-align: justify;">स्टार स्पोर्ट्स के साथ इस मैच पर बातचीत के दौरान शोएब ने कहा, 'अगर उस वक्त <a title="इमरान खान" href="
https://ift.tt/cSQ0wO3" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> होते तो वह मुझे कहते कि तू भाग कर आ और सिर्फ बॉडीलाइन बॉलिंग कर. 6 छक्के मारता है तो मारने दे. हमें एक विकेट चाहिए. एक तो मिस हिट होगा ही. लेकिन वास्तव में क्या हुआ, मुझे एक छक्का पड़ा और फिर मुझे गेंदबाजी से हटा दिया गया.'</p> <p style="text-align: justify;">शोएब कहते हैं, 'अगर मैं वहां सचिन और सहवाग को आउट कर देता तो हम आधी जंग वहीं जीत जाते. मुझे तेज गेंदबाजी का टैग पसंद था लेकिन मैं विकेट भी लेना चाहता था.'</p> <p style="text-align: justify;">वर्ल्ड कप 2003 के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में सचिन ने पहले ही ओवर में शोएब अख्तर को 18 रन जड़ दिए थे. इसके बाद शोएब अख्तर को गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया गया था. भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था. अख्तर ने पूरे मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 72 रन लुटाए थे और एक विकेट चटकाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Elon Musk के ट्वीट ने साढ़े चार घंटे तक मचाए रखी खलबली, मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का किया था मजाक" href="
https://ift.tt/yUGzCVN" target="">Elon Musk के ट्वीट ने साढ़े चार घंटे तक मचाए रखी खलबली, मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का किया था मजाक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी" href="
https://ift.tt/R3quH2n" target="">Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZmdrueY
comment 0 Comments
more_vert