Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना की दशहरा रैली पर सियासत! क्या शिंदे गुट कर रहा इसे हाईजैक करने की तैयारी?
<p style="text-align: justify;"><strong>Shiv Sena Dussehra Rally:</strong> महाराष्ट्र में इस बार नया बवाल शुरू होने को है क्योंकि शिवसेना के उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे गुट के बीच में से कौन इस साल मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करेगा? क्या शिंदे गुट अब दशहरा सभा को हाईजैक करने की तैयारी कर रहा है? दरअसल शिवसेना और दशहरा की सभा का अटूट संबंध रहा है. हर साल दशहरा पर दादर के शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित होने वाली शिवसेना की रैली में राज्य के कोने-कोने से शिवसैनिक आते हैं लेकिन इस वर्ष जिस तरह से शिवसेना में बगावत के बाद 'असली शिवसेना' किसकी है? यह सवाल अभी भी बना हुआ क्योंकि मामला अब कोर्ट में चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेता आए दिन एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसी बीच शिवसेना ने मुंबई महानगर पालिका (BMC) दशहरा सभा की अनुमति के लिए को 22 अगस्त को अर्जी दी है. हालांकि अब तक बीएमसी (BMC) के जी नॉर्थ विभाग की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को भी यह आवेदन दिया गया है लेकिन उन्होंने भी अब तक कुछ नहीं कहा है. इसके साथ ही इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/O6MSXl8" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> का गुट भी इसमें दिलचस्पी ले रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिवसेना का क्या कहना है?</strong><br />मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा दशहरा सभा को लेकर बीएमसी अपनी स्थिति साफ करे. शिवसेना को लेकर कोर्ट फैसला करेगी लेकिन बीएमसी का इससे कोई लेना-देना नहीं है इसलिए उसे दबाव में नहीं आना चाहिए. शिंदे गुट के तरफ निशाना साधते हुए किशोरी पेडनेकर कहा, 'गंदी चाल खेलने की कोशिश न करें. दशहरा सभा शिवसेना की 56 साल की परंपरा हैं वह टूटनी नहीं चाहिए.' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sena vs Sena Case: शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामला 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा" href="https://ift.tt/xegmz9a" target="">Sena vs Sena Case: शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामला 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: '50 खोके.. एकदम ओके' नारा विवाद में उद्धव ठाकरे की एंट्री, जानें क्या बोले शिवसेना प्रमुख" href="https://ift.tt/Lvo3BhX" target="">Maharashtra: '50 खोके.. एकदम ओके' नारा विवाद में उद्धव ठाकरे की एंट्री, जानें क्या बोले शिवसेना प्रमुख</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VaAkGZv
comment 0 Comments
more_vert