MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Heat Wave In Delhi: अप्रैल में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की संभावना, मिट्टी के बर्तनों की बढ़ी मांग, AC-कूलर के बढ़े दाम से बिक्री हुई कम

india breaking news
<p><strong>Heat Wave In Delhi:</strong> नया महीना शुरू हो चुका है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ गई है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक के आइटम भी महंगे हो गए हैं. दिल्ली में आज शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.</p> <p>भारतीय मौसम विज्ञान भवन के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, लू की शुरुआत 4 अप्रैल से हो सकती है, जो दिल्लीवासियों के लिए मुश्किलें कहीं ज्यादा बढ़ा देगी. इंडिया गेट पर वीकेंड होने के चलते पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है.</p> <p><strong>'टोटी वाले घड़ों की मांग भी बहुत है'</strong></p> <p>दिल्ली में बढ़ती गर्मी से बचने के लिए दिल्लीवासियों को देसी उपाय रास आ रहा है. मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ने से दिल्ली में जगह-जगह मिट्टी की बनी बोतलें, मटके, घड़े देखे जा सकते हैं. पुष्पा बताती हैं की बढ़ती गर्मी में सबसे ज्यादा बिक्री मिट्टी की बोतलों की हो गई है. रंगीन बोतल 200 की है, तो साधारण दिखने वाली बोतल का दाम 80 रुपये है. टोटी वाले घड़ों की मांग भी बहुत है.</p> <p>गर्मी शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रानिक आइटम एसी, कूलर और फ्रिज खरीदने के लिए लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी, जिसे देखते हुए लोग दुकानों पर कूलर फ्रिज देखने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन महंगाई के कारण बिक्री फिलहाल कम है, क्योंकि बीते साल से ये सभी महंगे हो गए हैं.</p> <p><strong>दामों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है</strong></p> <p>दुकानदार ललित ने कहा, "जिस तेजी से कूलर की मांग बढ़ रही है, उस तेजी से इसके दाम भी बढ़ रहे हैं, इसलिए बिक्री कम हो रही है. कस्टमर आते हैं और कहते हैं कि 1500 का कूलर दिखाओ, लेकिन अब 1500 का कूलर कोई है ही नहीं, तो कहां से दिखाएं. वो कहते हैं कि पिछले साल इतने का ही तो लिया है. जो कूलर पिछले साल 2600 का था, वो अब बढ़कर 3100 का हो गया है. दामों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ऐसे में खरीदार बहुत कम हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;कांग्रेस का सरकार पर हमला- किसानों से आंदोलन का ले रही बदला, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर दे रही गुड मार्निंग गिफ्ट&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/gkAo1GV" target=""><strong>कांग्रेस का सरकार पर हमला- किसानों से आंदोलन का ले रही बदला, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर दे रही गुड मार्निंग गिफ्ट</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Ramadan 2022: देशभर में दिखा रमज़ान का चांद, कल से रखा जाएगा पहला रोज़ा&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/6rM3Bhm" target=""><strong>Ramadan 2022: देशभर में दिखा रमज़ान का चांद, कल से रखा जाएगा पहला रोज़ा</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl