
<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan Rejects these Films:</strong> शाहरुख खान बॉलीवुड पर तीन दशकों से राज कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge), वीर जारा (Veer-Zaara), जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) और डॉन (Don) जैसी बहुत सी सुपर हिट फिल्मों दी है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों को भी इनकार किया है जो बाद में सुपरहिट साबित हुई. आज शाहरुख द्वारा छोड़ी गई उन्हीं फिल्मों के बारे में बताएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लगान</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान की ये फिल्म ऑस्कर में आखिरी पांच में शामिल होने वाली एक कालजयी फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर के मना करने के बाद आशुतोष गोवारिकर फिल्म में भुवन के किरदार के लिये शाहरुख खान के पास गए थे, लेकिन शाहरुख को फिल्म की कहानी में दम नहीं लगा. इसी के चलते उन्होंने लगान में काम करने से इनकार कर दिया. हालांकी बाद में आशुतोष ने आमिर को फिल्म में काम करने के लिये तैयार कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक था टाइगर</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म एक था टाइगर सलमान खान करियर की बहुत बड़ी हिट फिल्म है, लेकिन फिल्म में टाइगर के रोल के लिये निर्देशक की पहली पसंद शाहरुख खान थे. उनके इनकार करने के बाद ये फिल्म सलमान खान के पास गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहो न प्यार है</strong></p> <p style="text-align: justify;">कहो न प्यार है एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी. इस फिल्म के बाद ऋतिक रोशन रातों रात स्टार बन गए थे. काफी कम लोगों को ये बात पता होगी कि रोहित और राज के किरदार के लिये राकेश रोशन की पहली पसंद शाहरुख खान थे. शाहरुख के न कहने के बाद राकेश ने बेटे ऋतिक के साथ ही फिल्म बनाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोबोट</strong></p> <p style="text-align: justify;">रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन की रोबोट एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी. फिल्म के निर्देशक शंकर रजनीकांत से पहले इस फिल्म में काम करने के लिये शाहरुख के ही पास गये थे. हालांकि शंकर और शाहरुख की बात नहीं बन पाई. इसके बाद उनका छोड़ा हुआ रोल रजनीकांत ने निभाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 375 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रंग दे बसंती</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म रंग दे बसंती में डीजे के किरदार की भी पहली पसंद शाहरुख ही थे. लेकिन शाहरुख को फिल्म की कहानी समझ में नहीं आई. इसके बाद फिल्म में डीजे वाला रोल आमिर खान ने निभाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बायकॉट ट्रेंड ने बढ़ाई Amitabh Bachchan की चिंता, इशारों-इशारों में कहा- कहना तो बहुत कुछ है लेकिन..." href="
https://ift.tt/dx1pay8" target="_blank" rel="noopener">बायकॉट ट्रेंड ने बढ़ाई Amitabh Bachchan की चिंता, इशारों-इशारों में कहा- कहना तो बहुत कुछ है लेकिन...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची की साजिश? भांजे का सनसनीखेज आरोप" href="
https://ift.tt/tqP2xWl" target="_blank" rel="noopener">टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची की साजिश? भांजे का सनसनीखेज आरोप</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wWiuHVN
comment 0 Comments
more_vert