Sanjay Singh On BJP: शराब नीति पर दिल्ली में संग्राम जारी, संजय सिंह बोले- ऑपरेशन लोटस बन गया ऑपरेशन बोगस
<p style="text-align: justify;"><strong>Sanjay Singh On BJP:</strong> शराब नीति मामले पर दिल्ली (Delhi) पर संग्राम छिड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सासंद संजय (Sanjay Singh) ने अब कहा कि, बीजेपी (BJP) कल से रो रही है कि उनका ऑपरेशन लोटस दिल्ली में ऑपरेश बोगस बन गया. संजय सिंह ने बीजेपी के खिलाफ अपना कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि, उनके ऑपरेशन लोटस को मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ने सरासर फेल कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">संजय सिंह बोले, बीजेपी ने जो शिंदे के साथ मिलकर किया उसी कार्य को सिसोदिया के साथ करने की कोशिश की गई जिसे सिसोदिया ने फेल कर दिया. इस षडयंत्र में जीत ना मिलने पर अब पूरी पार्टी रो रही है. संजय सिंह ने आगे बोले, तमाम राज्यों में चली इस चाल को दिल्ली में आजमाने की कोशिश की गई लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली और इनका ऑपरेशन लोटस ऑपरेशन बोगस बन गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईडी सीबीआई की जांच सिर्फ दिखावा थी- संजय सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">संजय सिंह ने बीजेपी को सीधा संदेश देते हुए कहा कि, "अब इधर-उधर की बात मत करो... तुम्हारी ये ईडी सीबीआई की जांच सिर्फ दिखावा थी. एक दबाव बनाने की कोशिश थी. दिल्ली की सरकार को गिराने का इरादा था जिसको आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया." उन्होंने बीजेपी से आगे कहा कि, "जितनी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश करनी हो कर लो सफलता मिलने वाली नहीं है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये तानाशाही हम दिल्ली में नहीं चलने देंगे- संजय सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">संजय सिंह ने कहा कि आप यहां शराब नीति का ड्रामा कर रहे हो. गुजरात में जहरीली शराब के चलते 100 से ज्यादा लोग मर गए आज तक किसी बीजेपी नेता ने उसका जवाब नहीं दिया. क्यों उस मामले पर ईडी-सीबीआई जांच करायी गई? उन्होंने कहा कि, आप बताइये कितने बीजेपी नेता जेल गए? उन्होंने कहा कि ये तानाशाही हम दिल्ली में नहीं चलने देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telangana BJP अध्यक्ष ने लाकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के जूते, वायरल हुआ वीडियो" href="https://ift.tt/hTZryNs" target="">Telangana BJP अध्यक्ष ने लाकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के जूते, वायरल हुआ वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry" href="https://ift.tt/0hoYOrW" target="">Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert