
<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Struggle Days Story:</strong> सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर इज बैक' (Tiger Is Back) का आज धमाकेदार टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. टाइगर 3 का उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और लाखों दिलों पर राज करते हैं. इंडस्ट्री में सलमान खान का सिक्का चलता है, यही वजह है कि भाईजान जैसे ही शूट के लिए पहुंचते हैं उससे पहले ही सेट पर सारी तैयारियां कर ली जाती हैं. क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान को सेट पर बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं दी जाती थी.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड एक्टर और सलमान के अच्छे दोस्त मोहनीश बहल (Mohniesh Behl)ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया है. मोहनिश बहल ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उस वक्त सलमान और मैं बिल्कुल नए थे और हमें इंडस्ट्री में उतनी तवज्जों मिलनी शुरू नहीं हुई थी. एक्टर ने आगे बताया कि शूट के बीच में जैसे ही कट होता था तो हमें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिलती थी बल्कि खुद मांगनी पड़ती थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलमान खान ने मोहनीश बहल के कानों में कही थी ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोहनीश ने आगे बताया कि हम दोनों ही इंडस्ट्री में नए थे, तो हमें सेट पर कुर्सी मांगने के बाद ही मिलती थी. उस वक्त एक दिन सलमान ने मेरे कानों में धीरे से कहा था कि देखना मोहनिया एक दिन वो भी जरूर आएगा , जब हमें खुद कुर्सी मांगनी नहीं पड़ेगी बल्कि कुर्सी खुद चल कर पास आ जाएगी. एक आज का दिन है जब सलमान खान और मोहनीश बहल की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में की जाती हैं</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि मोहनीश बहल और सलमान खान (Salman Khan-Mohnish Behl) अपने करियर के शुरुआती दिनों से गहरे दोस्त हैं. दोनों की जिगरी दोस्ती आज भी बरकरार है. सलमान खान और मोहनीश बहल ने एक साथ मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="10 Years Of Ek Tha Tiger: सलमान खान की फिल्म को पूरे हुए 10 साल, वीडियो शेयर कर कहा- जर्नी अभी जारी..." href="
https://ift.tt/PE7A52I" target="">10 Years Of Ek Tha Tiger: सलमान खान की फिल्म को पूरे हुए 10 साल, वीडियो शेयर कर कहा- जर्नी अभी जारी...</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pippa Teaser: 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज, देश के लिए जान न्यौछावर करने के लिए तैयार दिखे Ishaan Khatter" href="
https://ift.tt/pSako2c" target="">Pippa Teaser: 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज, देश के लिए जान न्यौछावर करने के लिए तैयार दिखे Ishaan Khatter</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Qc38ejM
comment 0 Comments
more_vert