MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ममता बनर्जी बोलीं- RSS में सभी लोग बुरे नहीं, कई कार्यकर्ता हैं जो BJP को पसंद नहीं करते

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Mamata Banerjee On RSS:</strong> पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी (BJP) पर तगड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस (RSS) में कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो बीजेपी को पसंद नहीं करते हैं और बहुत जल्द ऐसे लोग सामने आने वाले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आरएसएस में सभी लोग बुरे नहीं है, कुछ लोग अच्छे भी हैं जो बीजेपी का विरोध करते हैं और वो जल्दी ही सामने आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल ममता बनर्जी राज्य पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची. यहां उन्होंने कई बड़े एलान किए. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि आरएसएस के लोग भी बीजेपी का विरोध जल्द करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अभिषेक बनर्जी को ईडी के समन के मामले पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसियों का नोटिस मिलता है. मैं इस पर कानून के तहत लड़ाई लड़ूंगी. हालांकि ऐसा करना इन दिनों कठिन हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्य पुलिस दिवस पर ममता बनर्जी</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर कई ऐलान किए हैं. उन्होंने राज्य पुलिसकर्मियों को सौगात भी दी. कई श्रेणियों में राज्य पुलिस अधिकारियों के लिए पदोन्नति, वर्दी भत्ता, प्रतिपूरक नियुक्ति और ऊपरी आयु सीमा में वृद्धि की घोषणा की. उन्होंने ये भी कहा कि इससे कई पुलिसकर्मियों को फायदा होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक दिन पहले भी ममता ने किया बीजेपी पर हमला</strong></p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इससे पहले 30 अगस्त को भी बीजेपी (BJP) पर प्रहार किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी हर किसी को चोर बता रही है. वो लोग प्रचार कर रहे हैं जैसे कि टीएमसी (TMC) में सभी लोग चोर हैं और केवल बीजेपी एवं उसके नेता ही पवित्र हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Agencies) का इस्तेमाल चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर हवाला के जरिए विदेशों में पैसा लगाने का भी आरोप लगाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="West Bengal: 'मैं चुनौती देती हूं कि मुझे गिरफ्तार करें', सीएम ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला" href="https://ift.tt/UJxDWYs" target="">West Bengal: 'मैं चुनौती देती हूं कि मुझे गिरफ्तार करें', सीएम ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="West Bengal: ममता सरकार के मंत्री ने टीएमसी में भ्रष्टाचार की कही बात, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस" href="https://ift.tt/qdKxouC" target="">West Bengal: ममता सरकार के मंत्री ने टीएमसी में भ्रष्टाचार की कही बात, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GzIuxA9