
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>The Teaser Of Rocket Boys Season 2:</strong> आजादी के 75वें पर्व के मौके पर सोनी लिव ने पॉपुलर वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज सीजन 2' ( Rocket Boys Season 2) का टीजर रिलीज किया. सीरीज में दिखाया गया है कि 1947 में हमें आजादी मिली उसके बाद कैसे हम दुनिया भर में परमाणु शक्ति के रूप में उभरे और देश को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में कैसे वैज्ञानिक डॉ होमी जे भाभा और डॉ विक्रम साराभाई ने अहम भूमिका निभाई. इस सीरीज का सीजन 1 इस साल की फरवरी में टेलीकास्ट किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि सीजन 2 इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत तक टेलीकॉस्ट किया जा सकता है . </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सीरीज के 45 सेकंड के टीजर में देश के पहले 'पोखरण टेस्ट' (Pokhran test) को दिखाया गया है. इस परमाणु टेस्ट के बाद से ही दुनिया भर में भारत परमाणु शक्ति की कतार में आ खड़ा हुआ था. टीजर में दिखाया गया है, “एक वायस ओवर में कहा जा रहा है कि अब भारत को कोई खतरा नहीं होगा. हम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.” </span><span style="font-weight: 400;">तो वहीं सब टाइटिल में लिखा दिखाया जाता है कि इस दिन के बाद से किसी ने भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की. इसके बाद बुजुर्ग सारा भाई और भाभा, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राधाकृष्णन और एपीजे अब्दुल कलाम को दिखाया गया है. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">गौरतलब है सीरीज के पहले सीजन में दिखाया गया था कि भारत को परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में कैसे देश के दो प्रख्यात वैज्ञनिक भाभा और साराभाई दोस्त बने. लेकिन ये दोस्ती ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई. सीरीज में दिखाया गया है कि परमाणु उर्जा के इस्तेमाल को लेकर दोनों लोगों की मुख़्तलिफ़ राय दोनों को अलग कर देती है. अब उम्मीद की जा रही है कि सीजन 2 में इसके आगे की कहानी यानि 1960 से लेकर 1966 को दिखाया जाएगा. जिस समयकाल में वैज्ञानिक भाभा का निधन हुआ था. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">होमी और विक्रम के किरदार को जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने अपनी भूमिकाएं प्रभावी ढंग से निभाई थी. जिम सरभ अपने अंदाज से यहां याद रह जाते हैं जबकि इश्वाक सिंह की सादगी मोहने वाली थी. सीरीज को निखिल आडवाणी, रॉय कपूर फिल्म्स और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है . सिद्धार्थ रॉय कपूर, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने सीरीज को प्रोड्यूज किया है. जबकि डॉयरेक्शन अभय पन्नू का है. जिसमें रेजिना कैसेंड्रा, रजत कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सबा आज़ाद प्रमुख भूमिकाओं में हैं.</span></p> <p><iframe title="Rocket Boys Season 2 | Web Series | SonyLIV Originals | Streaming Soon" src="
https://www.youtube.com/embed/TaawM6FMdyc" width="713" height="401" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' के मुरीद हुए पंजाब सीएम भगवंत मान, तारीफ में कही बड़ी बात" href="
https://ift.tt/JKq7t0f" target="_blank" rel="noopener">Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' के मुरीद हुए पंजाब सीएम </a><a title="भगवंत मान" href="
https://ift.tt/52EqvRV" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a><a title="Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' के मुरीद हुए पंजाब सीएम भगवंत मान, तारीफ में कही बड़ी बात" href="
https://ift.tt/JKq7t0f" target="_blank" rel="noopener">, तारीफ में कही बड़ी बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bhojpuri Song: किसे सुधारने की कोशिश कर रही हैं Akshara Singh, वीडियो में गुस्सा होती नज़र आ रही हैं एक्ट्रेस" href="
https://ift.tt/O7N6yPp" target="_blank" rel="noopener">Bhojpuri Song: किसे सुधारने की कोशिश कर रही हैं Akshara Singh, वीडियो में गुस्सा होती नज़र आ रही हैं एक्ट्रेस</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Qc38ejM
comment 0 Comments
more_vert