<p style="text-align: justify;"><strong>Rhea On Sonam's Wearing Borrowed Clothes</strong>: कॉफी विद करण 7 का हर एपिसोड दर्शकों के बीच खासा सुर्खियां बटोर रहा है. शो में आए सेलेब्रिटी गेस्ट से करण उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल करत हैं. हालांकि, इनके बीच हुई बातचीत कभी कभी कई दिनों तक खबरों मे बनी रहती है. ऐसा ही कुछ हुआ है सोनम कपूर के साथ भी, जो शो के छठे एपिसोड में नजर आई थीं.</p> <p style="text-align: justify;">कॉफी विद करण 7 के छठे एपिसोड में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर बतौर गेस्ट नजर आए थे. दोनों ने यूं तो कई सारी बातचीत की लेकिन इस बीच एक्ट्रेस द्वारा किया गया एक खुलासा चर्चा में बना हुआ है. सोनम ने बताया था कि फोटोशूट के लिए उनके ज्यादतर कपड़े उधार के होते हैं. उनके इसी बयान को लेकर हो रही आलोचना के मामले में अब फिल्म निर्माता और स्टाइलिस्ट रिया कपूर अपनी बहन के सपोर्ट में आई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/pwM09iD" /></p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर सोनम के सपोर्ट में उन्होंने पोस्ट किया है. रिया कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हम वास्तव में अपनी पूरी कोशिश करते हैं क्योंकि हम फैशन और डिजाइन से प्यार करते हैं. कोई भी व्यक्ति कंपलीट नहीं होता है चीजें हमेशा सभी के लिए आइडल नहीं हो सकती हैं, लेकिन हमारा इरादा अच्छा होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनम ने क्या कहा था?</strong><br />टॉक शो के दौरान सोनम ने बताया था कि वह जितने कपड़े पहनती हैं उसमें से 90 प्रतिशत ब्रांडो से किराए पर लिए होते हैं. उनके मुताबिक, ब्रांड आपको कपड़े उधार देते हैं, हम खरीद नहीं रहे हैं. पागल थोड़ी हैं कि इतने सारे पैसे खर्च करें. इसलिए मैंने और रिया ने सोचा कि अगर कोई हमें कपड़े दे रहा है, तो हमें इन्हें क्रेडिट देना चाहिए और उनके लिए अच्छे फोटो क्लिक करने चाहिए'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक बेटे की मां बनीं सोनम कपूर</strong><br />सोनम कपूर और आनंद आहूजा बीते 20 अगस्त को एक बेटे के माता पिता बने हैं. सोनम अब अपने घर आ गई हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसकी कुछ झलकियां भी रिया कपूर ने फैंस के साथ साझा की हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong>- <strong><a href="
https://ift.tt/EFLM58u मलाइका के आइकॉनिक गाने पर अपनी लेडी लव के साथ डांस करते दिखे अर्जुन कपूर, जबरदस्त दिखी कपल की केमिस्ट्री </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/XKsmr5g 14: बारह लाख 50 हजार जीतने से चूका कंटेस्टेंट, मैथ का एक्सपर्ट होने बाद भी नहीं दे पाया इस सवाल का जवाब...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Q9Yt6IS
comment 0 Comments
more_vert