MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Refrigerator: नया फ्रिज खरीदने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, नहीं तो बाद में होगा पछतावा

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Refrigerator Tips:</strong> यदि आप भी नया रेफ्रिजरेटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके बता दें कि नया रेफ्रिजरेटर लेने से पहले कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. जैसे रेफ्रिजरेटर का साइज या फिर का स्टाइल व एनर्जी एफिशिएंसी, ब्रांड और कीमत. अगर आप अपने मौजूदा रेफ्रिजरेटर को रिप्लेस करने का मन बना चुके हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप रेफ्रिजरेटर खरीदने के दौरान फॉलो कर एक बेहतरीन Refrigerator खरीद सकते है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्षमता या साइज</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) की क्षमता को लीटर्स में नापा जाती है. बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ, रेफ्रिजरेटर की क्षमता सीमा में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें आपको कम से कम क्षमता से लेकर ज्यादा से ज्यादा क्षमता सीमा में विकल्प मिलते हैं. अपनी जरूरत के आधार पर और परिवार के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए आप अपने रेफ्रिजरेटर को चुनें. मान लिजिए की अगर आपके परिवार से 2-5 सदस्य हैं तो आपके लिये 263-364 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज ठीक रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कन्व&zwj;र्टिबल Fridge खरीदने के बारे में करें विचार</strong></p> <p style="text-align: justify;">यदि आप अपने मौजूदा रेफ्रिजरेटर को रिप्लेस करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से कन्&zwj;वर्टिबल रेफ्रिजरेटर (Convertible Refrigerator) खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. इनमें रेफ्रिजरेटर या फ्रीजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह फ्रिज मल्टीफंक्शन के साथ आते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बजट का रखें खास ध्यान</strong></p> <p style="text-align: justify;">नया फ्रिज लेने का फैसला करने में बजट एक अहम हिस्सा होता है. सबसे पहले यह तय कर लें कि आप कितना खर्च करने के लिए तैयार हैं. फ्रिज खरीदना, एक ऐसी मशीन पर खर्च करना है जो चौबीस घंटे ऑन रहती है. इसलिये, फ्रिज खरीदते समय अपनी जेब का ध्यान रखना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एनर्जी एफिशिएंसी का रखें ध्यान</strong></p> <p style="text-align: justify;">जब आप नया फ्रिज खरीद रहे हैं तो एनर्जी स्टार लेबल को जरूर देखें, इससे कस्टमर्स को पता चलता है कि एक रेफ्रिजरेटर प्रति यूनिट कितनी बिजली की कितनी खपत कर लिया है. बता दें, किसी फ्रिज में स्टार्स की संख्या जितनी ज्यादा होगी, उसमें बिजली की खपत उतनी ही कम होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Instagram: फिर टिकटॉक की कॉपी करेगा इंस्टाग्राम, आ रहा ये नया फीचर" href="abplive.com/technology/instagram-will-copy-tiktok-9-16-aspect-ratio-photo-feature-is-coming-2186501" target="">Instagram: फिर टिकटॉक की कॉपी करेगा इंस्टाग्राम, आ रहा ये नया फीचर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp के इस नए फीचर से आपके अकाउंट की बढ़ जाएगी सिक्योरिटी, जानें डिटेल्स" href="abplive.com/technology/whatsapp-new-security-login-approval-feaure-know-details-2186093" target="">WhatsApp के इस नए फीचर से आपके अकाउंट की बढ़ जाएगी सिक्योरिटी, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz