MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Ranbir Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्‍म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्‍माना

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Luv Ranjan Film Delayed After Fire Incident:&nbsp;</strong>हाल ही में फिल्&zwj;मकार लव रंजन (Luv Ranjan) की अपकमिंग फिल्&zwj;म के सेट पर आग लग गई थी, जिस वजह से लगता है कि शूटिंग लंबे समय तक प्रभावित रहेगी. इस फिल्&zwj;म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीड रोल में हैं, मगर आग हादसे के बाद उन्&zwj;होंने खुद को दूसरी फिल्&zwj;म की शूटिंग में बिजी कर लिया है. वह संदीप वांगा रेड्डी के साथ फिल्&zwj;म &lsquo;एनिमल&rsquo; (Animal) में काम कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि लव रंजन की फिल्&zwj;म के लिए सिर्फ एक गाने की शूट करना रह गया है, मगर रणबीर &lsquo;एनिमल&rsquo; की शूटिंग कंप्&zwj;लीट करने के बाद ही उसे पूरा करेंगे. इस वक्&zwj;त वह पटौदी में अपनी को-स्&zwj;टार रश्मिका मंदाना के साथ शूटिंग में बिजी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ एक गाने को शूट करने में आ रहीं कई दिक्&zwj;कतें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">ई-टाइम्&zwj;स की रिपोर्ट के मुताबिक, लव रंजन की यूनिट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि पहले सेट पर हुए आग हादसे के कारण फिल्&zwj;म की शूटिंग में देरी हो गई. उसके बाद रणबीर के &lsquo;एनिमल&rsquo; के साथ डेट्स थे. इसलिए उन्&zwj;हें उस शूटिंग के लिए जाना पड़ा. अब लव रंजन की फिल्&zwj;म बाद में कंप्&zwj;लीट होगी.</p> <p style="text-align: justify;">कुछ दिनों पहले लव रंजन की फिल्&zwj;म का एक यूरोपियन शेड्यूल था और अब सिर्फ एक स्&zwj;पेशल गाने की शूटिंग करनी बाकि है. मगर आखिरी समय में ही कई अड़चनें सामने आ गई हैं. यहां तक कि हाल ही में श्रद्धा भी बीमार पड़ गई थीं. इस वजह से भी शूटिंग प्रभावित हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्&zwj;म से जुड़े लोगों ने जानकारी दी है कि यह गाना बहुत ही स्&zwj;पेशल है. इसमें 200 से अधिक डांसर शामिल होंगे और इसे बास्&zwj;को मार्टिस कोरियोग्राफ करेंगे. अब देखते हैं कि कब रणबीर और श्रद्धा इसको समय दे पाते हैं. वैसे रणबीर (Ranbir Kapoor) &lsquo;एनिमल&rsquo; (Animal) को लेकर बहुत उत्&zwj;साहित हैं. इसके बारे में उन्&zwj;होंने बताया है कि इस फिल्&zwj;म में वह अपने करियर का सबसे क्रूर किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Koffee With Karan 7: रोहित शेट्टी को क्रिकेटर बताकर बुरा फंसे आमिर खान, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक" href="https://ift.tt/e9MJZWK" target="">Koffee With Karan 7: रोहित शेट्टी को क्रिकेटर बताकर बुरा फंसे आमिर खान, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड" href="https://ift.tt/y07dsbZ" target="">Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD