MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

India-Italy Relationship: एस जयशंकर और इटली के विदेश मंत्री की हुई मुलाकात, साइबर सुरक्षा समेत इन मसलों पर हुई चर्चा

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Italian Foreign Minister Meets S Jaishankar:</strong> भारत यात्रा पर आए इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कारोबार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, हरित ऊर्जा सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई.&nbsp;विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो की उनकी पहली भारत यात्रा पर उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. इटली के विदेश मंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं. यात्रा की शुरुआत में गुरुवार को उन्होंने बेंगलुरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एस जयशंकर और इटली के विदेश मंत्री के बीच अहम मसलों पर चर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ने फोटो के साथ ट्वीट किया, ''इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो के साथ एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बैठक हुई. साइबर सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी समेत अंतरिक्ष क्षेत्रों में हमारे बढ़ते सहयोग पर विचार विमर्श किया. इतालवी कंपनियों की 'मेक इन इंडिया' में बढ़ती दिलचस्पी टेक्नोलॉजी का हस्तांतरण हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाएगा'. गौरतलब है कि लुइगी दे मेयो 4 से 6 मई तक भारत की यात्रा पर आए हैं. उनके साथ उच्च स्तरीय अधिकारी और कारोबारी शिष्टमंडल भी आया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">इटली के विदेश मंत्री <a href="https://twitter.com/luigidimaio?ref_src=twsrc%5Etfw">@luigidimaio</a> के साथ एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बैठक।<br /><br />साइबर सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष क्षेत्रों में हमारे बढ़ते सहयोग पर विचार किया। <a href="https://ift.tt/2MG8Rxe> &mdash; Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) <a href="https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1522506563008696320?ref_src=twsrc%5Etfw">May 6, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरूवार को कर्नाटक के सीएम से मिले थे इटली के विदेश मंत्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">इटली के विदेश मंत्री मेयो नेम अपनी यात्रा की शुरूआत में गुरुवार को बेंगलुरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की.&nbsp;इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि इटली के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा करने और प्रथमिकता वाले क्षेत्रों में अपने करीबी संबंधों को और बढ़ाने पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा.&nbsp;दोनों पक्षों के बीच बातचीत में खास तौर पर निवेश सम्पर्क, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग जैसे क्षेत्र शामिल होंगे.&nbsp;इसमें कहा गया था कि जयशंकर और दे मेयो नवंबर 2020 में डिजिटल माध्यम से पेश &lsquo;कार्य योजना 2020-24&rsquo; को लागू करने की प्रगति की समीक्षा करेंगे और साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और बहुस्तरीय विषयों पर चर्चा करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: 'पूरी दुनिया की खातिर खत्म होना चाहिए यूक्रेन रूस युद्ध', बोले UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस" href="https://ift.tt/pvJb458" target="">Ukraine Russia War: 'पूरी दुनिया की खातिर खत्म होना चाहिए यूक्रेन रूस युद्ध', बोले UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vladimir Putin: रूसी विदेश मंत्री के बयान पर पुतिन ने क्यों जताया खेद, इजरायल के पीएम से क्यों मांगी माफी?" href="https://ift.tt/VGbPmNT" target="">Vladimir Putin: रूसी विदेश मंत्री के बयान पर पुतिन ने क्यों जताया खेद, इजरायल के पीएम से क्यों मांगी माफी?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/I3WrXnU