MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

R Madhavan IMDB: आर माधवन ने बनाया ये रिकॉर्ड, सलमान-शाहरुख को पीछे छोड़ते हुए ऐसा करने वाले बने पहले एक्टर

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>R Madhavan IMDB Record:</strong> &nbsp;आर माधवन (R Madhavan) एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. वो जब भी पर्दे पर आते हैं, तो अपने किरदारों से लोगों के दिलों में बस जाते हैं. चाहे फिर वो &lsquo;रहना है तेरे दिल में&rsquo; के &lsquo;मैडी&rsquo; हों, 3 ईडियट्स के अब्बा नहीं मानेंगे वाले &lsquo;फरहान&rsquo; हों, या फिर हालिया रिलीज फिल्म &lsquo;रॉकेट्री&rsquo; के नंबी नारायाण. हर दफा उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. वहीं अब माधवन ने सलमान-शाहरुख जैसे कई बड़े बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकॉर्ड (R Madhavan Record) बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आर माधवन ने बनाया ये रिकॉर्डवववव</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईएमडीबी पर &lsquo;टॉप रेटेड इंडियन मूवीज&rsquo; (Top Rated Indian Movies) की लिस्ट में आर माधवन की तीन फिल्में शामिल हुई हैं. और इन तीनों फिल्मों ने टॉप 10 (TOP 10 IMDB Indian Movies) में जगह बनाई है. इस लिस्ट में इनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म &lsquo;रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट &rsquo; (Rocketry: The Nambi Effect) पहले नंबर पर है. वहीं साल 2003 में आई फिल्म &lsquo;अंबे सिवम&rsquo; (Anbe Sivam) दूसरे नंबर पर और साल 2009 में आई फिल्म &lsquo;3 ईडियट्स&rsquo; (3 Idiots) तीसरे नंबर पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बने ऐसा करने वाले पहले एक्टर</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने इस रिकॉर्ड के साथ आर माधवन (R Madhavan) ने कई बड़े अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है. और वो पहले ऐसे एक्टर बन चुके हैं जिनकी तीन फिल्में आईएमडीबी के टॉप रेटेड इंडियन फिल्मों (Top Rated Indian Movies) की लिस्ट में शामिल हुई हैं और सभी ने टॉप 10 में जगह बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नंबी नारायण के रुप में माधवन आए पसंद</strong></p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, 1 जुलाई को सिनेमाघरों में इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायाण (Nambi Narayan) के ऊपर बनी फिल्म &nbsp;&lsquo;रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट &rsquo; (Rocketry: The Nambi Effect) रिलीज हुई. इस किरदार में लोगों ने आर माधवन को खूब पसंद किया. वहीं सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी आ चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Divyanka Tripathi संग ब्रेकअप पर जब Sharad Malhotra ने तोड़ी थी चुप्पी, रिलेशनशिप को लेकर कह डाली थी ये बात" href="https://ift.tt/2pDYh9J" target="_blank" rel="nofollow noopener"><strong>Divyanka Tripathi संग ब्रेकअप पर जब Sharad Malhotra ने तोड़ी थी चुप्पी, रिलेशनशिप को लेकर कह डाली थी ये बात</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Dheeraj Dhooper Baby Boy: 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी विन्नी ने दिया बेटे को जन्म" href="https://ift.tt/w5sHV3b" target="">Dheeraj Dhooper Baby Boy: 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी विन्नी ने दिया बेटे को जन्म</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/34v8ZMK