Punjab: पीएम मोदी से भगवंत मान बोले- पिछली बार का दौरा रद्द होना दुखद, उम्मीद है इस बार तोहफा देकर जाएंगे
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/kVrylJB" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने आज पंजाब के मोहाली जिले में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी का स्वागत किया, साथ पांच जनवरी की घटना को लेकर अफसोस जताया. पांच जनवरी को प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा बीच में ही किसानों के प्रदर्शन के कारण रद्द हो गई थी. भगवंत मान ने कहा, ''आप हमारे पीएम हो, देश के पीएम हो. पिछली बार आप आए थे पंजाब, दुख की बात है कि आपको अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था. आप का स्वागत है.''</p> <p style="text-align: justify;">इसी के साथ <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/N1t0wkZ" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने पीएम मोदी से कहा, ''बहुत दिनों बाद आए हैं, उम्मीद है कि आप तोहफे देकर जाएंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qVRDCEz
comment 0 Comments
more_vert