PM Modi कॉमनवेल्थ गेम्स के पदकवीरों से बोले- लोग आपका मैच देखने के लिए अलार्म लगाते थे
<p>कॉमनवेल्थ गेम्स के पदकवीरों से मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार मैंने आपसे देश के 75 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था. 'मीट द चैंपियन' अभियान के तहत अनेक साथियों ने व्यस्तताओं के बीच ये काम किया भी है. इस अभियान को जारी रखें. मुझे खुशी है कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WZjGOKf
comment 0 Comments
more_vert