
<p style="text-align: justify;"><strong>NEFT and RTGS Facility for Post Office Account:</strong> पोस्ट ऑफिस के अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. पोस्ट ऑफिस ने अपनी स्मॉल सेविंग अकाउंट में लोगों को आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) जैसी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा देना शुरू कर दिया है. इंडियन पोस्ट (Indian Post) ने 18 मई 2022 को एक सर्कुलर जारी करके यह जानकारी दी है कि ग्राहकों के लिए NEFT ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Money Transfer) की सुविधा शुरू कर दी गई है. वहीं जल्द ही पोस्ट ऑफिस RTGS की भी सुविधा शुरू करने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;">कुछ दिन पहले ही सरकार में संसद में यह जानकारी दिया था पोस्ट ऑफिस अब जल्द ही अपनी कई सेवाओं को ऑनलाइन करने वाला है. इसके सेविंग अकाउंट से संबंधित RTGS और NEFT भी शामिल है. NEFT की सुविधा को 18 मई 2022 से शुरू कर दिया गया है. वहीं RTGS की सुविधा 31 मई से शुरू कर दी जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>NEFT क्या है?</strong><br />NEFT का मतलब है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर जो एक इलेक्ट्रॉनिक मोड है पेमेंट करने का. इस इलेक्ट्रॉनिक मोड ऑफ पेमेंट के जरिए आप अपने पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सेवा साल के 365 दिन और 24 घंटे मौजूद रहती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>RTGS क्या है?</strong><br />RTGS का मतलब है रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट. यह भी एक इलेक्ट्रॉनिक मोड ऑफ पेमेंट है जिसके जरिए आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सेवा भी 365 दिन और 24 घंटे मौजूद रहती है.आपको बता दें कि हर पोस्ट ऑफिस के लिए एक ही IFSC कोड जारी किया गया है. है कोड है IPOS0000DOP.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/F7Bb0l6 Special Tour: 1455 में छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम तीर्थ की करें यात्रा, जानें पैकेज की पूरी डिटेल</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/dXvhqVP ग्राहक ध्यान दें! बिना ओटीपी के अब ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश, जानें नया नियम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert