MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Oppo A77 4G भारत में लॉन्च, कीमत है बजट फ्रेंडली, मिल रहा 50 MP कैमरा, जानें डिटेल्स

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Oppo A77 4G Launch:</strong> ओप्पो (Oppo) ने अपने नए फोन Oppo A77 4G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ओप्पो ने अपने इस लेटेस्ट ए-सीरीज स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा फोन &nbsp;में &nbsp;6.56 इंच की एचडी प्लस &nbsp;LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस फोन में 50 mp का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं बैटरी बेकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए Oppo A77 4G फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Oppo A77 4G की स्पेसिफिकेशन&nbsp;</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Oppo A77 4G एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है.</li> <li>Oppo A77 4G फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस &nbsp;LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.</li> <li>Oppo A77 4G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है.</li> <li>Oppo A77 4G फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.</li> <li>Oppo A77 4G फोन में अल्ट्रा-लीनियर स्टीरियो स्पीकर और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.</li> <li>Oppo A77 4G में डुअल कैमरा सेटअप है, जो 50 mp प्राइमरी सेंसर और 2 mp के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फोन के रियर में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है.</li> <li>फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है.&nbsp;</li> <li>Oppo A77 4G फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W की सुपर-वूक फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है.</li> <li>कनेक्टिविटी के लिए Oppo A77 4G फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE, WiFi, और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है.&nbsp;</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Oppo A77 4G की कीमत&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">Oppo A77 4G फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है. Oppo A77 4G को स्काई ब्लू और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन को कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है. आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से फोन लेने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="OnePlus का अगला फोन हो सकता है OnePlus 10RT, जानें लीक फीचर्स" href="abplive.com/technology/mobile/oneplus-10rt-launched-soon-know-price-specifications-features-2182064" target="">OnePlus का अगला फोन हो सकता है OnePlus 10RT, जानें लीक फीचर्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/04fyAgp