
<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan Nayanthara Film Jawan:</strong> शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, वो भी बैक टू बैक तीन बड़ी फिल्‍मों के साथ. इनमें राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’, सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ के साथ साउथ के जाने-माने फिल्‍मकार एटली (Atlee) की ‘जवान’ (Jawan) शामिल है. इसमें शाहरुख के साथ पहली बार साउथ की पॉपुलर एक्‍ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">जब से ‘जवान’ की घोषणा हुई है, तब से यह फिल्‍म चर्चा का विषय बनी हुई है. टूटी-फूटी हालत में पूरे चेहरे पर बैंडेज बंधे शाहरुख के फर्स्‍ट लुक ने तो ‘जवान’ को लेकर और भी ज्‍यादा उत्‍सुकता बढ़ा दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक महीने तक लगातार चेन्‍नई में करेंगे शूटिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">ई-टाइम्‍स के हवाले से ‘जवान’ को लेकर नई अपडेट ये सामने आई है कि शाहरुख पूरे एक महीने तक चेन्‍नई में इस फिल्‍म की शूटिंग करेंगे. यानि पूरा एक लंबा शेड्यूल है, जिसे उन्‍हें फॉलो करना होगा. सूत्र के मुताबिक, शाहरुख हिरानी की फिल्‍म ‘डंकी’ के सेट पर बहुत बाद में लौंटेंगे, जिसको शूट करने में पिछले काफी समय से बिजी थे.</p> <p style="text-align: justify;">‘जवान’ में शाहरुख और नयनतारा के अलावा सान्‍या मल्‍होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्‍म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में रिलीज किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीपिका और विजय थलापति के होने की भी चर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ समय पहले चेन्‍नई में शाहरुख और एटली के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी देखा गया था. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं कि वह भी ‘जवान’ में नजर आएंगी. उनके कैमियो रोल करने की बात सामने है. हालांकि कुछ भी कंफर्म नहीं है, मगर सोशल मीडिया पर शाहरुख और दीपिका की हिट जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने को लेकर फैंस काफी एक्‍साइटेड नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, साउथ स्‍टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के भी शाहरुख (Shah Rukh Khan) की फिल्‍म ‘जवान’ (Jawan) में काम करने की चर्चा हो रही है. उनको लेकर भी कैमियो रोल करने की बात सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए वह कोई फीस भी नहीं ले रहे हैं. यानि एटली (Atlee) की फिल्‍म में कई सारे सरप्राइज फैंस को देखने मिल सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Luv Ranjan के प्रोडक्शन हाउस पर लगा श्रद्धा-रणबीर स्टारर के बकाया पैसे न देने का आरोप, निर्माता ने जारी किया ये बयान" href="
https://ift.tt/HKY3qr1" target="">Luv Ranjan के प्रोडक्शन हाउस पर लगा श्रद्धा-रणबीर स्टारर के बकाया पैसे न देने का आरोप, निर्माता ने जारी किया ये बयान</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Liger Box Office Collection: पहले ही वीकेंड पर विजय देवरकोंडा की फिल्म का हुआ बुरा हाल, किया इतना कलेक्शन" href="
https://ift.tt/2WVPavH" target="">Liger Box Office Collection: पहले ही वीकेंड पर विजय देवरकोंडा की फिल्म का हुआ बुरा हाल, किया इतना कलेक्शन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/63VNUc1
comment 0 Comments
more_vert