National Flag: वो देश जिनके झंडे में हैं तीन पट्टियां, कुछ के ध्वज तो मिलते हैं भारत के तिरंगे से हूबहू
<p style="text-align: justify;"><strong>National Flag Of India: </strong>हमारा देश आजादी के 75वें साल का उत्सव मना रहा है. हर कोई देश भक्ति के रंग में सराबोर है. इस बीच सरकार द्वारा एक तरफ जहां हर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है,वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/jIimbBD" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने लोगों से अपील की कि वो अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगायें. इसके बाद से पूरा सोशल मीडिया तिरंगे के रंग में रंग गया है.हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तीन रंगों केसरिया,सफेद और हरे रंग के संयोजन से बना है. आपको यह जानकर दिलचस्प लगेगा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज की तरह अन्य कई देशों के ध्वज में भी तीन रंग हैं. कुछ देश तो ऐसे हैं जिनका ध्वज हमारे तिरंगे से काफी मिलता जुलता है. आइए जानते हैं ऐसे कौन से देश हैं जिनके ध्वज की तिरंगे से समानताएं हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नाइजर-</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह देश अफ्रीका महाद्वीप के पश्चिम में स्थित है. अगर आप नाइजर के ध्वज को देखेंगे तो वह रंग संयोजन से लेकर आकार के मामले में भी हमारे राष्ट्रीय ध्वज से काफी मिलता-जुलता है.इसके ध्वज में भी तीन रंगों की पट्टियां हैं जिनमें नारंगी,सफेद और हरे रंग का ऊपर से नीचे के क्रम में प्रयोग हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइवरी कोस्ट-</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह देश भी अफ्रीका महाद्वीप के पश्चिम में स्थित है. इसका ध्वज भी रंग संयोजन के आधार पर हमारे राष्ट्रीय ध्वज से काफी मिलता-जुलता है. लेकिन इसका ध्वज ऊर्ध्वाधर (खड़े हुए) स्थिति में है जबकि हमारा राष्ट्रीय ध्वज क्षैतिज अवस्था में है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तजाकिस्तान-</strong></p> <p style="text-align: justify;">कभी सोवियत यूनियन का हिस्सा रहा यह देश मध्य एशिया में स्थित है.इसके ध्वज में भी तीन रंग हैं.जिनमें ऊपर से नीचे के क्रम में सबसे पहले लाल,बीच में सफेद और सबसे नीचे हरा रंग है. यह भी कुछ-कुछ हमारे राष्ट्रीय ध्वज से मिलता जुलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घाना- </strong></p> <p style="text-align: justify;">पश्चिमी अफ्रीका में स्थित इस देश के ध्वज में भी तीन रंग है. जिसमें ऊपर से नीचे के क्रम में लाल,पीला और हरा रंग है.इसके बीच में पीली पट्टी में एक काले रंग का सितारा भी बना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बोलीविया-</strong></p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.इस देश के राष्ट्रीय ध्वज में भी हमारे ध्वज की तरह ही तीन रंग हैं, जिसका ऊपर से नीचे लाल,पीला और हरा रंग है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हंगरी-</strong></p> <p style="text-align: justify;"> हंगरी मध्य यूरोप में स्थित एक खूबसूरत देश है जिसकी राजधानी बुडापेस्ट है. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की तरह ही हंगरी के राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंगों की पट्टियां है. इसके रंग संयोजन के क्रम को भी देखें तो सबसे ऊपर लाल,फिर सफेद और सबसे नीचे हरा रंग है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert