
<p style="text-align: justify;"><strong>Millionaire In India By 2030:</strong> साल 2030 तक देश की एक फीसदी वयस्क आबादी ( Adult Population) के पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होगी. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. एचएसबीसी होल्डिंग पीएलसी. (HSBC Holding Plc.) ने ये रिपोर्ट तैयार किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक करीब 6 मिलियन वयस्क यानि देश में 60 लाख लोग ऐसे होंगे जिनके पास 2.50 लाख डॉलर यानि 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होगी. ये देश के कुल वयस्कों की आबादी का करीब 1 फीसदी बनता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2030 तक दोगूनी होगी करोड़पतियों की आबादी</strong><br />एचएसबीसी होल्डिंग पीएलसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2030 तक 2.50 लाख डॉलर से ज्यादा संपत्ति के मालिकों की संख्या मौजूदा समय के मुकाबले दोगूनी हो जाएगी. हालांकि ये भी सच है कि देश में बड़ी आबादी अभी भी गरीबी रेखा के नीचे रहने को मजबूर है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चीन में भारत से 8 गुना ज्यादा करोड़पतियों की आबादी!</strong><br />इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए एचएसबीसी होल्डिंग पीएलसी वयस्क लोगों की आबादी का अनुमान, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के आधार बनाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जहां 6 मिलियन लोगों के पास 2.50 लाख डॉलर से ज्यादा की संपत्ति होगी वहीं चीन में 2030 तक 50 मिलियन यानि 5 करोड़ लोग ऐसे होंगे जिनकी संपत्ति 2.50 लाख डॉलर ( 20 करोड़ रुपये) से ज्यादा होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूंजी की कमी नहीं फिर भी क्षेत्र में गरीबी!</strong><br />एचएसबीसी के चीफ एशिया इकोनॉमिस्ट फ्रेडरिक न्यूमैन (Frederic Neumann) इस रिपोर्ट में लिखते हैं कि एशिया में जिस प्रकार संपत्ति बढ़ रही है इसकी बदौलत करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पैसे की कमी नहीं है लेकिन पर देशों के भीतर हो या अर्थव्यवस्थाओं के बीच ये असमान रूप से वितरित है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/VWnYlxo Rollout Preparation: रिलायंस जियो, Vi में 5जी जॉब पोस्टिंग में 65 फीसदी की बढ़ोतरी, जमकर हो रही हायरिंग</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/8z1IqMK Demand: भारत में तेल की मांग दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ेगी, इस मामले में चीन-अमेरिका को छोड़ेगा पीछे</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZmdrueY
comment 0 Comments
more_vert