
<p style="text-align: justify;">आजकल म्यूचुअल फंड में लोग जमकर निवेश कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट जोखिम पर निर्भर करता है लेकिन, निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न भी देने में मदद करता है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड या SIP में पैसे निवेश करते हैं तो ऐसे में आप जल्द से जल्द एक जरूरी काम निपटा लें. अगर आपने अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया जल्द से जल्द यह काम निपटा लें. वरना बाद में आप म्यूचुअल फंड निवेश नहीं कर पाएंगे. इन दोनों को लिंक करने की आखिरी तारीख है 31 मार्च 2022.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार 31 मार्च तक पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा. इसके बाद आप किसी तरह की ट्रेडिंग, निवेश आदि में भाग नहीं ले पाएंगे. इसके साथ ही आप बैंकिंग सेवाओं का आनंद भी नहीं ले पाएंगे. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए भी पैन कार्ड होना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द यह काम करवा लें. 31 मार्च के बाद आपको 10,000 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं आधार और पैन कार्ड लिंक करने के तरीके के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार को पैन कार्ड से लिंक करने का तरीका-</strong><br />इस काम के लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट
https://ift.tt/1BhcGVU पर क्लिक करें. यहां ऊपर जाकर आप Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज में आपसे आधार नंबर और पैन नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. दोनों को एंटर करने के बाद आपके आधार लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को दर्ज करते ही आधार पैन लिंक हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिना पैन कार्ड के नहीं कर पाएंगे SIP</strong><br />अगर आप समय रहते पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया जाए तो आप भविष्य में SIP नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही आप म्यूचुअल फंड स्कीम में नई स्कीम से आगे नहीं जुड़ पाएंगे. ऐसे में आप जल्द से जल्द इस काम को निपटा लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/post-office-public-security-scheme-pmjjby-pmsby-scheme-atal-pension-yojana-know-details-2090346"><strong>पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को यह तीन जनसुरक्षा योजना कर रहा ऑफर, जानें सभी स्कीम्स के डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/business-idea-wooden-furniture-business-plan-with-investment-of-2-lakh-rupees-you-will-get-one-lakh-rupees-income-per-month-2090310"><strong>शुरू करें यह शानदार बिजनेस! सरकार देगी मदद, हर महीने होगी लाखों की कमाई</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert