
<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Aadhaar Shila : </strong>अगर आप भविष्य के लिए सुरक्षित बीमा पॉलिसी के साथ सही निवेश का प्लान कर रहे हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) आपके लिए नई बीमा पॉलिसी लेकर आई है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एलआईसी (LIC) की ये पॉलिसी है. इस पॉलिसी का नाम LIC आधार शिला प्लान (LIC Aadhaar Shila) है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है स्कीम </strong><br />LIC के इस प्लान में 55 साल की महिलाएं निवेश कर सकती है. LIC का आधार शिला प्लान से महिलाओ को सिक्योरिटी (Security) और सेविंग्स (Savings) दोनों ही फायदे हो सकते है. इसका फायदा केवल वे महिलाएं ले सकती हैं, जिनके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) है. पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर ये पैसा मिल जाता है. साथ ही मैच्योरिटी का पैसा पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके आधिकारिक बारिस को दिया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 लाख का होगा फायदा </strong><br />अगर आपकी उम्र 30 साल है तो इसमें 20 साल तक रोजाना 29 रुपये जमा करते हैं तो पहले साल में आपके कुल 10,959 रुपये जमा होंगे. अब इसमें 4.5 फीसदी टैक्स भी होगा. अगले साल आपको 10,723 रुपये देना पड़ेगा. ऐसे आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं. आपको 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिल जायेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कम निवेश में बढ़िया मैच्योरिटी </strong><br />इस प्लान के तहत मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. इस पॉलिसी (Policy) की मैच्योरिटी (Maturity) का समय न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल है. LIC के प्लान में 8 से 55 साल की महिला निवेश कर सकती है और मैक्सिकम मैच्योरिटी (Maximum Maturity) की उम्र 70 साल है. </p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के AGM में जियो के आईपीओ और 5जी मोबाइल सेवा के लॉन्च पर से उठेगा पर्दा!" href="
https://ift.tt/4z0GIYf" target="">Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के AGM में जियो के आईपीओ और 5जी मोबाइल सेवा के लॉन्च पर से उठेगा पर्दा!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस" href="
https://ift.tt/2u8YwSC" target="">Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t8oHP09
comment 0 Comments
more_vert