MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LG Ultra Tab लॉन्च, 7040 mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे चार स्पीकर, जानें कीमत

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>LG Ultra Tab Launch:</strong> दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी (LG) ने अपने नए एलजी अल्ट्रा टैब (LG Ultra Tab) को लॉन्च कर दिया है. इस टैब को कंपनी ने फिलहाल घरेलू मार्केट में ही लॉन्च किया है. यह तब एंड्रॉयड 12 पर आधारित है. इस टैब में 10.35 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है. LG Ultra Tab में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 7040 mAh की बैटरी भी दी गई है. Wacom stylus सपोर्ट के साथ आने वाले इस टैब में चार ऑडियो स्पीकर मिलते हैं. साथ ही टैब में अच्छा फ्रंट और रियर कैमरा भी देखने को मिलता है. आइए इस टैब के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>LG Ultra Tab के स्पेसिफिकेशन&nbsp;</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>LG Ultra Tab एंड्रॉयड 12 पर काम करता है.</li> <li>LG Ultra Tab में 10.35 इंच की आईपीएस LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 5:3 आस्पेक्ट रेशयो, 60Hz रिफ्रेश रेट और (2000x1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है.</li> <li>LG Ultra Tab में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ &nbsp;4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलती है. इसकी रैम को माइक्रो एसडी कार्ड (Micro SD Card) की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है</li> <li>LG Ultra Tab में 8 mp का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए टैब में 5 mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है.</li> <li>Wacom stylus सपोर्ट के साथ आने वाले LG Ultra Tab में चार ऑडियो स्पीकर दिए गए हैं.</li> <li>मजबूती को लेकर कंपनी ने दावा किया है इस टैब में अमेरिकी सेना के MIL-STD 810G स्टैडर्ड रेटिंग है.</li> <li>LG Ultra Tab में 7,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>LG Ultra Tab की कीमत&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">LG के LG Ultra टैबलेट को कंपनी की कोरियाई वेबसाइट पर सिंगर चारकोल ग्रे कलर में लिस्ट कर दिया गया है. टैबलेट के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,26,000 कोरियन वॉन (भारतीय मुद्रा में करीब 26,000 रुपये) है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="5G Plan: Jio, Airtel और Vi में किसका 5G प्लान होगा सबसे सस्ता?" href="abplive.com/technology/mobile/whose-5g-plan-will-be-the-cheapest-among-jio-airtel-and-vi-2186251" target="">5G Plan: Jio, Airtel और Vi में किसका 5G प्लान होगा सबसे सस्ता?</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz