
<p style="text-align: justify;"><strong>Lal Singh Chaddha Worldwide Box Office Collection:</strong> साल 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने चार सालों बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) के ज़रिए पर्दे पर वापसी की. रिलीज के पहले से ही इसे बायकॉट का सामना करना पड़ा और ये सिलसिला फिल्म आने के बाद भी बरकरार दिखा. नतीजतन ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन वर्ल्डवाइड स्तर पर इसे अच्छा रेस्पांस मिला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">‘लाल सिंग चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 11.5 करोड़ के साथ शुरूआत की, लेकिन समय के साथ फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा घटता गया. बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे शुक्रवार को ये लगभग 1.25 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. कुल मिलाकर 9 दिनों में अब तक ‘लाल सिंह चड्ढा’ इंडियन बॉक्स पर लगभग 60.69 करोड़ ही बटोर पाई है जिसने इसे फ्लॉप की श्रेणी में खड़ा कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विदेशों में कर रही है अच्छा प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">जहां एक तरफ ‘लाल सिंह चड्ढा’ इंडिया में बुरी तरह फ्लॉप रही, तो वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार विदेशों में ये अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब तक 47.78 करोड़ का कलेक्शन बटोर चुकी है. इस कारण से फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बेहतर रहा है और आमिर खान की ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. बता दें, घरेलू और विदेशी कमाई को मिलाकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.47 करोड़ हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, 25 अगस्त को विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म लाइगर (Liger) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म के रिलीज के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) की कमाई में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/AaWtGJf Doppelganger: हूबहू देसी गर्ल की तरह दिखती हैं ये ब्रिटिश हसीना, कहा, 'लोग अक्सर मुझे प्रियंका समझ लेते हैं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/vyPmdfc 5: ‘गोलमाल 5’ को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, रोहित शेट्टी ने दी ये जानकारी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JjdMb4g
comment 0 Comments
more_vert