MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

T20 WC 2022: श्रीलंका के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड टीम में होगी इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, पिछले वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Tim Southee On Daryl Mitchell:</strong> शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में डैरिल मिचेल की न्यूजीलैंड टीम में वापसी होगी. इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने दी है.</p> <p style="text-align: justify;">टिम साउथी ने कहा कि डैरिल मिचेल के हाथ में चोट लगी थी, लेकिन अब सारी रिपोर्ट आ चुकी हैं. वह मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब मिचेल टीम की टीम में वापसी होगी तो मार्क चैपमैन को बाहर बैठना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अब हमारी टीम के लिए सारे मैच अहम होंगे'</strong></p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले टिम साउथी ने कहा कि अब हमारी टीम के लिए सारे मैच अहम होंगे. इस वजह से आगामी मैचों में हम पूरी दमखम के साथ मैदान पर उतरेंगे. तेज गेंदबाज ने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंटों में गलती की गुंजाइश कम होती है. आप ऐसे टूर्नामेंट में कम से कम गलती करने पर काम करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में कोई टीम किसी से कम नहीं है, पिछले कुछ दिनों में हमने ये देखा है. इस टूर्नामेंट में लगातार उलटफेर हो रहे हैं, इसलिए हमारी टीम के लिए अब सारे मैच काफी अहम हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रुप-1 में टॉप पर है न्यूजीलैंड की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, डेरी मिचेल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने पिछले वर्ल्ड कप 208 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब इस खिलाड़ी की वापसी से न्यूजीलैंड टीम में पहले से ज्यादा मजबूती आएगी. गौरलतब है कि न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की थी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. फिलहाल, न्यूजीलैंड टीम के 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/fJO2lzh WC 2022 Points Table: बारिश के कारण रद्द हुए आज के दोनों मैच, जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/RI4oOZ2 देशों में किंग कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज़</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AiHfjtI