
<p style="text-align: justify;"><strong>Rameshwaram Madurai With Kerala EX Jaipur :</strong> क्या आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपके लिए दक्षिण भारत का खास पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में आपको दक्षिण की सैर करने का मौका मिलेगा. 7 रात 8 दिन का यह हवाई टूर की शुरूआत जयपुर से होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना आएगा खर्च?</strong><br />आपको इस पैकेज में मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कुमारकोम, मून्नार और कोच्चि घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज के लिए किराया 49,550 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. यह हवाई टूर 7 रात 8 दिन का है, जो कि जयपुर से शुरू होगा. पर्यटकों को इन सभी स्थानों का भ्रमण कराने के बाद वापस फ्लाइट से जयपुर ले लाया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैकेज में क्या-क्या मिलेगा</strong><br />आपको बता दे कि इस पैकेज में आपको मीनाक्षी अम्मन मंदिर, श्री कन्या कुमारी भगवती अम्मन मंदिर आदि जैसे कई मंदिर घुमाया जायेगा. इसके अलावा केरल की खूबसूरती को देखने का भी मौका मिलेगा. आपके खाने-पीने की व्यवस्था टूर में मिलेगी. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी. हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी.</p> <p dir="ltr" lang="en">Explore ancient temples, admire scenic beauty & reconnect with yourself. Book this 8D7N IRCTC's tour package starting at ₹49,550/- pp* onwards. For details, visit <a href="
https://ift.tt/abVLeuS href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="<blockquote class=">— IRCTC (@IRCTCofficial) </a><a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1560614453078806532?ref_src=twsrc%5Etfw">August 19, 2022</a><a href="<blockquote class="> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> " title="" target=""></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहाँ से करें बुक</strong><br />इस एयर टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट
www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक नजर में समझे टूर </strong><br />पैकेज का नाम- Rameshwaram Madurai With Kerala EX Jaipur (NJA06)<br />इतने दिन का टूर – 7 रात और 8 दिन<br />मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर<br />ट्रैवल मोड- फ्लाइट<br />डेस्टिनेशन कवर- मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कुमारकोम, मून्नार और कोच्चि<br />प्रस्थान करने की तारीख – 12 सितंबर 2022 में, 12 अक्टूबर, 7 नवंबर, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर , साल 2023 में 16 जनवरी और 16 फरवरी</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="UNI Cards के कस्टमर्स के लिए काम की खबर! कंपनी ने RBI के निर्देश पर दो सर्विस को किया बंद, पढ़े डिटेल्स" href="
https://ift.tt/4KnNwoe" target="">UNI Cards के कस्टमर्स के लिए काम की खबर! कंपनी ने RBI के निर्देश पर दो सर्विस को किया बंद, पढ़े डिटेल्स</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Vande Bharat: रेलवे से UP को मिलेगी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जल्द गोरखपुर से लखनऊ तक दौड़ेगी ट्रेन, जानें शेड्यूल" href="
https://ift.tt/B0UQ8dm" target="">Vande Bharat: रेलवे से UP को मिलेगी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जल्द गोरखपुर से लखनऊ तक दौड़ेगी ट्रेन, जानें शेड्यूल</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZMvF0RG
comment 0 Comments
more_vert