<p style="text-align: justify;"><strong>Instagram New Update:</strong> फोटो-वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) फिर से टिकटॉक (Tiktok) के फीचर्स को कॉपी करने की तैयारी में है. हाल ही में टिकटॉक के फीचर को कॉपी करने के लिए इंस्टाग्राम को काफी कुछ सुनना पड़ा था. लोगो ने इंस्टाग्राम को टिकटोक बनाने का आरोप इंस्टाग्राम पर लगाया था, लेकिन इंस्टाग्राम अब फिर फुल स्क्रीन वाले कंटेंट के लिए काम कर रहा है. इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म के लिए 9:16 आस्पेक्ट रेश्यो वाली अल्ट्रा टॉल फोटो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. आगामी एक-दो हफ्ते की टेस्टिंग के बाद इस फीचर को जल्द ही रोलआउट कर दिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">अपने सप्ताहिक आस्क मी एनीथिंग (Ask me anything) में इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने कहा- 'इंस्टाग्राम पर आपके पास टॉल वीडियो ( 9:16 आस्पेक्ट रेश्यो वाली) हैं, लेकिन आपके पास लंबी फोटोज नहीं होती हैं. इसके लिए हम 9:16 आस्पेक्ट रेश्यो वाली अल्ट्रा टॉल फोटो फीचर पर काम कर रहे हैं, जिससे आप फुल स्क्रीन पर टॉल वीडियो और टॉल फोटो वाले अच्छे कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे. हम अगले एक-दो हफ्ते में इसकी टेस्टिंग पर काम करने जा रहे हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी मिलता है 4:5 आस्पेक्ट रेश्यो</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि अभी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के लिए 4:5 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. इससे ज्यादा साइज होने पर इंस्टाग्राम खुद फोटो को क्रॉप (Crop) कर देता है. नए फीचर के बाद आप फुल स्क्रीन साइज की फोटो को भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहा-सुनी के बाद वापस लेना पड़ा था फीचर</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर टिकटॉक (Tiktok) के फीचर को कॉपी करने को लेकर आरोप लगाया गया था. इंस्टाग्राम ने नए फीचर के तौर पर फुल स्क्रीन वीडियो फीड को पेश किया था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि इंस्टाग्राम ने टिकटॉक के फीचर को कॉपी कर लिया है. इंस्टाग्राम के इस बदलाव की काइली जेनर और किम कार्दशियन जैसी प्रभावशाली हस्तियों ने भी आलोचना की थी. इसके बाद इंस्टाग्राम ने फीचर में कुछ बदलाव करने का हवाला देते हुए इस फीचर को हटा दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Xiaomi Sale: चल रहा है शाओमी का धमाकेदार ऑफर, मिल रही 15 हजार तक की छूट" href="
abplive.com/technology/xiaomi-independence-day-and-rakhi-sale-discount-of-up-to-15-thousand-2186454" target="">Xiaomi Sale: चल रहा है शाओमी का धमाकेदार ऑफर, मिल रही 15 हजार तक की छूट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp के इस नए फीचर से आपके अकाउंट की बढ़ जाएगी सिक्योरिटी, जानें डिटेल्स" href="
abplive.com/technology/whatsapp-new-security-login-approval-feaure-know-details-2186093" target="">WhatsApp के इस नए फीचर से आपके अकाउंट की बढ़ जाएगी सिक्योरिटी, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert