Stunt Video: अजय देवगन स्टाइल में स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने गाड़ी जब्त कर भेजा हवालात
<div id=":wx" class="Ar Au Ao"> <div id=":wt" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p style="text-align: justify;"><strong>Noida Stunt Video:</strong> नोएडा में एक युवक को सड़क पर स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया. थाना सेक्टर-113 की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक ने 2 फॉर्च्युनर कारों के बोनट पर पांव रखकर अभिनेता अजय देवगन के स्टाइल में स्टंट किया था. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया. इसके बाद थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. </p> <p style="text-align: justify;">युवक की पहचान गौतमबुद्ध नगर के गांव सोरखा के 21 वर्षीय राजीव पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है. स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने वाहनों को सीज कर दिया है. इसके साथ आरोपी का वीडियो ट्विटर पर भी जारी कर दिया है. </p> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong>जब्त की दो एसयूवी और एक मोटरसाइकिल </strong><br />थाना सेक्टर-113 के एसएचओ शरद कांत ने कहा, "वीडियो के आधार पर, व्यक्ति का पता लगाया गया था. उसकी पहचान सोरखा गांव निवासी राजीव के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो बनाने में इस्तेमाल की गई दो एसयूवी और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया के लिए बना रहा था वीडियो</strong><br />उन्होंने बताया कि स्टंट के दौरान इस्तेमाल किए गए वाहनों में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल में राजीव की है. उसने वीडियो के लिए दूसरी फॉर्च्यूनर गाड़ी को एक रिश्तेदार से लिया था. युवक कोई काम नहीं करता, लेकिन एक अच्छे परिवार से है. वह सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">गाड़ियों व बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया।<a href="https://twitter.com/hashtag/UPPolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPPolice</a> <a href="https://t.co/92yYu33O45">pic.twitter.com/92yYu33O45</a></p> — POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) <a href="https://twitter.com/noidapolice/status/1528270430942859264?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस आयुक्त ने दी ये सलाह</strong><br />इस बीच, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस की सराहना की और बच्चों और युवाओं के माता-पिता और अभिभावकों से ध्यान देने का आग्रह किया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और शॉर्ट क्लिप सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने ये सलाह दी है, जिसमें युवा लड़के और लड़कियां स्टंट करते नजर आ रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लगातार सामने आ रहे ऐसे वीडियो</strong><br />गौरतलब है कि कुछ दिनों से नोएडा की सड़कों पर युवकों की स्टंटबाजी के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. स्टंट करने वाले कभी सरेआम हथियार लहराते नजर आते हैं तो कभी कार के ऊपर खड़े होकर अजय देवगन स्टाइल में स्टंट करते हैं. इस तरह राजीव नामक इय युवक के भी दो स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार से वायरल हो रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Relief For Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चौकसी को इस देश की सरकार ने दी बड़ी राहत, प्रवक्ता ने कहा– वह ‘खुश’ हैं" href="https://ift.tt/fAzW8L1" target="">Relief For Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चौकसी को इस देश की सरकार ने दी बड़ी राहत, प्रवक्ता ने कहा– वह ‘खुश’ हैं</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP MP Joins TMC: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी की टीएमसी का दामन थामा, पार्टी से चल रहे थे नाराज" href="https://ift.tt/EJ4G9SV" target="">BJP MP Joins TMC: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी की टीएमसी का दामन थामा, पार्टी से चल रहे थे नाराज</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dbX6JVY
comment 0 Comments
more_vert