<p style="text-align: justify;"><strong>North Eastern Railway:</strong> पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के बीच संचाल‍ित होने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों (Trains) की रनिंग तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. रेलवे प्रशासन से इन ट्रेनों के संचालन को लेकर दी गई पहले की सूचनाओं में फेरबदल क‍िया है. आपको बता दे कि कुछ पर‍िचालन‍िक कारणों के चलते इन ट्रेनों के रन‍िंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) के प्रवक्‍ता पंकज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे जोन ने पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार चलायी जाने वाली ट्रेनों की तिथि में परिचालनिक कारणों से संशोधन करने का न‍िर्णय ल‍िया है जो‍क‍ि इस प्रकार है-</p> <ul> <li style="text-align: justify;">Train Number - 05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 के स्थान पर 15 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 के स्थान पर 16 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर की गई पूर्व घोषणा में कुछ बदलाव क‍िया है. अब यह ट्रेन 07 अगस्त के स्थान पर अब 14 अगस्त से सप्ताह में 05 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलायी जायेगी.</li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें:-</strong></p> <p><strong><a title="Mediclaim Insurance Policy: एक से ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस होने पर आप कैसे ले सकते हैं क्लेम, इन बातों का रखें ध्यान" href="
https://ift.tt/uYX53iC" target="">Mediclaim Insurance Policy: एक से ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस होने पर आप कैसे ले सकते हैं क्लेम, इन बातों का रखें ध्यान</a></strong></p> <p><strong><a title="PNB Cyber Crime Cell: PNB ने ग्राहकों को दी साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी, क्या है नया अपडेट?" href="
https://ift.tt/yaBvKJ1" target="">PNB Cyber Crime Cell: PNB ने ग्राहकों को दी साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी, क्या है नया अपडेट?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OkI7cR2
comment 0 Comments
more_vert