MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Indian Railways: यूपी-बिहार की 3 जोड़ी ट्रेनों के रन‍िंग डेट में हुआ बदलाव, डेली चलेगी पाटलिपुत्र एक्‍सप्रेस

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>North Eastern Railway:</strong> पूर्वोत्&zwj;तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से उत्&zwj;तर प्रदेश और ब&zwj;िहार के बीच संचाल&zwj;ित होने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों (Trains) की रनिंग तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. रेलवे प्रशासन से इन ट्रेनों के संचालन को लेकर दी गई पहले की सूचनाओं में फेरबदल क&zwj;िया है. आपको बता दे कि कुछ पर&zwj;िचालन&zwj;िक कारणों के चलते इन ट्रेनों के रन&zwj;िंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्वोत्&zwj;तर रेलवे (North Eastern Railway) के प्रवक्&zwj;ता पंकज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे जोन ने पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार चलायी जाने वाली ट्रेनों की तिथि में परिचालनिक कारणों से संशोधन करने का न&zwj;िर्णय ल&zwj;िया है जो&zwj;क&zwj;ि इस प्रकार है-</p> <ul> <li style="text-align: justify;">Train Number - 05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्&zwj;पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्&zwj;पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 के स्थान पर 15 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 के स्थान पर 16 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number - 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर की गई पूर्व घोषणा में कुछ बदलाव क&zwj;िया है. अब यह ट्रेन 07 अगस्त के स्थान पर अब 14 अगस्त से सप्ताह में 05 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलायी जायेगी.</li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें:-</strong></p> <p><strong><a title="Mediclaim Insurance Policy: एक से ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस होने पर आप कैसे ले सकते हैं क्लेम, इन बातों का रखें ध्यान" href="https://ift.tt/uYX53iC" target="">Mediclaim Insurance Policy: एक से ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस होने पर आप कैसे ले सकते हैं क्लेम, इन बातों का रखें ध्यान</a></strong></p> <p><strong><a title="PNB Cyber Crime Cell: PNB ने ग्राहकों को दी साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी, क्या है नया अपडेट?" href="https://ift.tt/yaBvKJ1" target="">PNB Cyber Crime Cell: PNB ने ग्राहकों को दी साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी, क्या है नया अपडेट?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OkI7cR2