<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Sampark Kranti Express Update :</strong> दिल्ली से बिहार जाने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही है, अब उन्हें उत्तर प्रदेश में इस नए स्टेशन पर ठहराव मिल सकेगा. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Express) को 5 अगस्त से 6 महीने के लिए उन्‍नाव स्‍टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उन्‍नाव में मिला ठहराव </strong><br />आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 12566/12565 नई दिल्‍ली से दरभंगा के बीच चलती है. 5 अगस्त को यात्रा शुरू करने वाली 12566 नई दिल्‍ली-दरभंगा बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (New Delhi-Darbhanga Bihar Sampark Kranti Express) उन्‍नाव पर सांय 06.41 बजे ठहरेगी. इसके बाद वापसी दिशा में 12665 दरभंगा-नई दिल्‍ली बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (Darbhanga-New Delhi Bihar Sampark Kranti Express) उन्‍नाव स्‍टेशन पर रात्रि 10.08 बजे ठहरेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव 2-2 मिनट के लिए किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्‍टेशनों पर रुकेगी ट्रेन</strong><br />रेलवे (Railways) ने रेलगाड़ी संख्‍या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस(Korba-Amritsar-Korba Chhattisgarh Express), 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (Gorakhpur-Lokmanya Tilak Terminus-Gorakhpur Express), 11057/11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्‍सप्रेस(Amritsar-Chhatrapati Shivaji Terminus-Amritsar Express), 11077/11078 पूणे-जम्‍मूतवी-पूणे झेलम एक्‍सप्रेस (Pune-Jammu Tawi-Pune Jhelum Express) को 4 अगस्त से तथा 12327/12328 हावड़ा-देहरादून हावड़ा उपासना एक्‍सप्रेस (Howrah-Dehradun Howrah Upasana Express) को 7 अगस्त से 6 महीने माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए कई स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करने का फैसला लिया है.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/DOXAKCf Chaturthi: ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/tMgVJwx Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 220 अंक चढ़कर 58,571 पर खुला, 17450 के पार निफ्टी</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert