MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Independence Day 2022: हिंदी फिल्मों के इन दमदार डायलॉग को पढ़कर रगों में दौड़ उठेगा देशभक्ति का जुनून

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>15 August Desh Bhakti Dialogue:</strong> देश की आजादी (Independence Day) के 75वें साल का जश्न बेहद नजदीक आ रहा है. स्वतंत्रता दिवस (15 August) के इस खास मौके पर हमारा भारत देशभक्ति के रंग में रंग जाता है. 15 अगस्त के मौके पर हर जगह देशभक्ति के गीत सुनाई देते हैं. इस बीच हम आपके लिए लेकर आएंगे हिंदी सिनेमा के कुछ ऐसे चुनिंदा डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर और पढ़ आपकी रगो में देशभक्ति का जुनून दौड़ पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं बॉलीवुड के दमदार देशभक्ति के डायलॉग्स.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉर्डर&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर (Border) ने हिंदी सिनेमा को अलग पहचान दिलायी. देशभक्ति के रंग में रंगी बॉर्डर को देखने को के बाद देश के हर व्यक्ति को भारतवासी होने पर गर्व महसूस हुआ. इस फिल्म में यूं तो कई सारे डायलॉग्स थे लेकिन सनी देओल (Sunny Deol) की तरफ से बोला गया डायलॉग ''हम किसी दूसरी की धरती पर नजर नहीं डालते हैं, लेकिन हम इतने नालायक बच्चे नहीं कि कोई हमारी धरती मां नजर डाले और हम चुप-चाप देखते रहें.'' बेहद शानदार है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेरशाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह का डायलॉग ''हम एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता है. वर्दी की शान से बड़ी कोई शान नहीं होती है और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है.'' काफी फेमस हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रंग दे बसंती</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान की मल्टी स्टारर फिल्म रंग दे बसंती का ये डायलॉग काफी प्रसिद्ध है. ''अब भी जिसका खून न खोला वो खून नहीं पानी है. जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक्टर विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी का फेमस डायलॉग '' ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी'' को भला कौन भूल सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरफरोश</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान की सरफरोश के डायलॉग ''मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी कोई जरूरत नहीं है'' आज भी याद किया जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शौर्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">''बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नही हैं'' हिंदी फिल्म शौर्य का ये डायलॉग देश भक्ति का जज्बा जगाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जय हो</strong></p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म जय हो का डायलॉग ''एक सच्चे देशभक्त को आप फौज से निकाल सकते हैं. लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं निकाल सकते.'' बहुत पसंद किया जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>द लीजेंड ऑफ भगत सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह शहीद भगत सिंह की बॉयोपिक है. इस फिल्म में अजय देवगन की तरफ से बोला गया डायलॉग ''तुम नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं.'' हर किसी पहली पसंद है.</p> <p><a title="Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की" href="https://ift.tt/gMFUB3b" target="">Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की</a></p> <p><a title="Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं..." href="https://ift.tt/JpaEQfj" target="">Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD