Independence Day 2022: बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई, भारत की प्रगति को बताया 'प्रेरणादायक'
<p style="text-align: justify;"><strong> World's Eminent People Congratulate PM Modi On Independence Day : </strong>आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (75 Years Of India's Independence) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने बधाई संदेश भेजे हैं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) से लेकर भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी (Indian-American Astronaut Raja Chari) जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं. भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी ने तो ये शुभकामना संदेश अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) से भेजी हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गेट्स ने कहा हम सौभाग्यशाली हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा ( Healthcare)और डिजिटल परिवर्तन (Digital Transformation) को प्राथमिकता देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. बिल गेट्स ने ट्वीट किया, "जैसा कि भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, मैं भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए @narendramodi को बधाई देता हूं. इन क्षेत्रों में भारत की प्रगति प्रेरणादायक है और हम इस यात्रा में भागीदार होने के लिए भाग्यशाली हैं. अमृत महोत्सव #AmritMahotsav."</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">As India celebrates its 75th Independence Day, I congratulate <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> for prioritizing healthcare and digital transformation while spearheading India’s development. India's progress in these sectors is inspiring and we are fortunate to partner in this journey <a href="https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmritMahotsav</a></p> — Bill Gates (@BillGates) <a href="https://twitter.com/BillGates/status/1559003142804480000?ref_src=twsrc%5Etfw">August 15, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पेस स्टेशन से राजा चारी कहा मेरा हैदराबाद चमक रहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी (Raja Chari) ने भी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारत को बधाई दी है.राजा चारी ने ट्वीट किया, "भारतीय स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर मुझे भारतीय डायस्पोरा की याद आ रही है कि मैं @Space_Station से देख सकता था, जहां मेरे अप्रवासी पिता का गृहनगर हैदराबाद (Hyderabad) चमक रहा था. @nasa केवल एक जगह है जहां भारतीय- अमेरिकी हर दिन इतिहास रच रहे हैं. मैं @IndianEmbassyUS उत्सव का इंतजार कर रहा हूं."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">On Indian Independence eve I’m reminded of Indian diaspora that I could see from <a href="https://twitter.com/Space_Station?ref_src=twsrc%5Etfw">@Space_Station</a> where my immigrant father’s home town of Hyderabad shines bright. <a href="https://twitter.com/NASA?ref_src=twsrc%5Etfw">@nasa</a> is just 1 place Indian Americans make a difference every day. Looking forward to <a href="https://twitter.com/IndianEmbassyUS?ref_src=twsrc%5Etfw">@IndianEmbassyUS</a> celebration <a href="https://t.co/4eXWHd49q6">pic.twitter.com/4eXWHd49q6</a></p> — Raja Chari (@Astro_Raja) <a href="https://twitter.com/Astro_Raja/status/1558951198656499714?ref_src=twsrc%5Etfw">August 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिंगापुर से भी आईं शुभकामनाएं </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच सिंगापुर उच्चायोग (Singapore High Commission) ने भी भारत को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं भेजी हैं. सिंगापुर ने ट्वीट किया, "भारत को 75 वीं वर्षगांठ की शानदार शुभकामनाएं. हमारे प्यारे दोस्त ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. खुशी है कि भारत आगे बढ़ रहा है और अपनी अपार क्षमता का एहसास कर रहा है और सिंगापुर इसकी विकास गाथा का लगातार एक हिस्सा बना रहेगा. है. हम एक साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं." </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Wishing 🇮🇳 a wonderful 76th Independence Day! Many remarkable achievements by our dearest friends frm 🌏 largest democracy to be proud of. Glad 🇮🇳 cont to forge ahead & realise its immense potential, & 🇸🇬 cont to be part of its growth story. We look fwd to scale new heights tgt. <a href="https://t.co/56JghBccHn">pic.twitter.com/56JghBccHn</a></p> — Singapore in India (@SGinIndia) <a href="https://twitter.com/SGinIndia/status/1559004486462763008?ref_src=twsrc%5Etfw">August 15, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी के पांच संकल्प</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च, 2021 को आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) शुरू किया था. इस सालगिरह को यादगार बनाने के लिए 75 हफ्ते का काउंट डॉउन शुरू किया गया था. देश 15 अगस्त, 2022 को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष (75 Years Of Freedom) पूरे कर रहा है. प्रधान मंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/bZa7DkT" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से नौवीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए युवाओं से अपने जीवन के अगले 25 वर्ष राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित करने का आग्रह किया. इस दौरान इसे पूरा करने के लिए पांच संकल्पों पर भी प्रकाश डाला.</p> <p style="text-align: justify;">सेंट्रल दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह एक नया रास्ता, नई शक्ति के साथ नई प्रतिज्ञा लेता है. पीएम मोदी ने कहा, "हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को पूरा करने की नजर से काम करना होगा. स्वतंत्रता के 100 वर्षों तक, अगले 25 वर्षों के लिए हमें 5 संकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. ये संकल्प- विकसित भारत, अपने अंदर से हर तरह की गुलामी को दूर करना यानी एक औंस भी गुलामी का अपने अंदर न रहने देना, अपनी गौरवशाली विरासत के लिए गौरव से काम करना, सभी के बीच एकता सुनिश्चित करना, अपने मौलिक कर्तव्यों को पूरा करना."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Independence Day 2022: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर गूंजा 75 कलाकारों की आवाज में देशभक्ति के तराना 'जय हे 2.0'" href="https://ift.tt/MqcBbgR" target="">Independence Day 2022: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर गूंजा 75 कलाकारों की आवाज में देशभक्ति के तराना 'जय हे 2.0'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Independence Day: 'चुनौतियों के बावजूद भारत न रुका, न झुका, आगे बढ़ता रहा', PM मोदी ने बताया 75 साल में कहां से कहां पहुंचा देश" href="https://ift.tt/ig59j4J" target="">Independence Day: 'चुनौतियों के बावजूद भारत न रुका, न झुका, आगे बढ़ता रहा', PM मोदी ने बताया 75 साल में कहां से कहां पहुंचा देश</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vrMEwUf
comment 0 Comments
more_vert