
<p><strong>Team India Record 15 August Virat Kohli:</strong> भारत 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. 15 अगस्त देश की आजादी के साथ-साथ और भी कई वजहों से खास है. इसमें एक वजह भारतीय क्रिकेट टीम की जीत है. टीम इंडिया ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने उसे उसी की जमीन पर वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे और सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी.</p> <p>कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम साल 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. यहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी.भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली. इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत हुई. इस सीरीज में भी भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की. जबकि एक मैच का बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. </p> <p>भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत 14 अगस्त को हुई. भारत के समय के मुताबिक यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू हुआ. लेकिन बारिश की वजह से ओवर घटा दिए गए. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने महज 4 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इस दौरान कोहली ने नाबाद शतक जड़ा. यह मैच भारत ने 15 अगस्त की सुबह जीता. लिहाजा यह ऐतिहासिक रहा.</p> <p>भारत ने वनडे और टी20 के बाद टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से जीत दर्ज की थी. उसने पहला मैच 318 रनों से और दूसरा मैच 257 रनों से जीता था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/enUqmOc Sharma के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में MS Dhoni भी रह गए पीछे</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/dfuVHBw India को सबा करीम ने दी खास सलाह, बताया किन दो खिलाड़ियों में से एक को चुनने की जरूरत</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WZjGOKf
comment 0 Comments
more_vert