<p style="text-align: justify;"><strong>West Indies vs India, 4th T20I:</strong> भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में 59 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 132 रनों पर सिमट गई. इस मैच के लिए आवेश खान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी.</p> <p style="text-align: justify;">आवेश खान ने कहा, ''मुझे वास्तव में अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. मैंने आज सिर्फ अपनी ताकत पर ध्यान दिया, सही लेंथ पर गेंदबाजी की. मेरे कोच और मेरे कप्तान ने मुझसे कहा कि वे मेरा समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने मुझे वापसी के लिए कहा और मेरा बहुत समर्थन किया.'' </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''मैं अगले मैच पर ध्यान दे रहा हूं. गेंद विकेट में थोड़ी रुक रही थी और इसलिए मैं अपनी धीमी गेंदों को हार्ड लेंथ के साथ मिला रहा था, जिससे मुझे अच्छे रिजल्ट मिले. यह मैदान भारत जैसा ही लगता है, घर जैसा लगता है. खुशी है कि दर्शक मैच देखने आए.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत ने 44 रनों का योगदान दिया. जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 30 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 132 रनों पर सिमट गई. इस दौरान आवेश खान ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/a6Bl0KN 2022 India's Medal Winners: वेटलिफ्टिंग में 10 तो कुश्ती में आए 12 पदक, ये है भारतीय मेडल विनर्स की पूरी लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/1ZY5OyH vs WI 2022: भारत ने चौथे T20 मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराया, सीरीज की अपने नाम</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert