
<p style="text-align: justify;"><strong>Waqar Younis:</strong> पिछले हफ्ते जब शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड से बाहर हुए थे तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार युनिस (Waqar Younis) ने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि शाहीन के बाहर होने से भारतीय टीम (Team India) को बड़ी राहत मिलेगी. वकार के इस ट्वीट पर खूब हंगामा मचा था. भारतीय फैंस तो उन्हें ट्रोल कर ही रहे थे लेकिन पाक फैंस को भी वकार की यह बात नागवार गुजरी थी. क्रिकेट फैंस का कहना था कि क्या पाक टीम महज एक खिलाड़ी पर निर्भर है. पूरे एक हफ्ते बाद अब वकार युनिस ने अपने इस ट्वीट पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने यह ट्वीट बस थोड़ा मसाला डालने के लिए किया था.</p> <p style="text-align: justify;">वन क्रिकेट पर बातचीत करते हुए वकार ने बताया, 'शाहीन की गैरमौजूदगी सभी सलामी बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है. भारतीय खिलाड़ियों का नाम मैंने बस थोड़ा मसाला डालने के लिए किया था. इसका यह मतलब नहीं कि कोई दुश्मनी है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Shaheen’s injury Big relief for the Indian top order batsmen. Sad we won’t be seeing him in <a href="
https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022</a> Get fit soon Champ <a href="
https://twitter.com/iShaheenAfridi?ref_src=twsrc%5Etfw">@iShaheenAfridi</a> <a href="
https://t.co/Fosph7yVHs">
pic.twitter.com/Fosph7yVHs</a></p> — Waqar Younis (@waqyounis99) <a href="
https://twitter.com/waqyounis99/status/1561001177445269504?ref_src=twsrc%5Etfw">August 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वकार ने कहा, 'मैं यहां कुछ तकनीकी पहलू बता सकता हूं. अगर आप इतिहास देखें तो वर्ल्ड कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी भारत के सलामी बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते रहे हैं. एक बाएं हाथ का गेंदबाज जिसमें गेंद को अंदर लाने की क्षमता हो, वह किसी भी बल्लेबाज को परेशानी में डाल सकता है. केवल भारतीय ही नहीं, कोई भी बल्लेबाज उन गेंदों को पसंद नहीं करेगा जो उनके स्टम्प की ओर आ रही हो. एक गेंदबाज के तौर पर मैं सभी को यह सलाह देता हूं कि उन तीन स्टम्प के टॉप को टारगेट करो. शाहीन की गेंदें बहुत अच्छी हाइट के साथ आती हैं, यह बल्लेबाजों के लिए बड़ी दिक्कतें पैदा करती हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज (28 अगस्त) शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा. इस मैच में पाक टीम से जहां शाहीन अफरीदी नदारद रहेंगे वहीं भारतीय टीम से भी जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज गायब रहेंगे. ये खिलाड़ी चोट के चलते स्क्वाड में शामिल नहीं किए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंगे..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच में विराट बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे" href="
https://ift.tt/rTO21sa" target="">Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच में विराट बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asia Cup 2022: पाकिस्तानी फैन ने रोहित शर्मा से की गले लगने की ज़िद, हिटमैन ने भी खास अंदाज में दे डाली 'अमन और प्यार की झप्पी'" href="
https://ift.tt/ay4dfZz" target="">Asia Cup 2022: पाकिस्तानी फैन ने रोहित शर्मा से की गले लगने की ज़िद, हिटमैन ने भी खास अंदाज में दे डाली 'अमन और प्यार की झप्पी'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pqKT2tj
comment 0 Comments
more_vert