<p style="text-align: justify;"><strong>KRK On BCCI:</strong> एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है और मच अवेटेड मैचों में से एक भारत वर्सेज पाकिस्तान का मैच होना है. दोनों ही देशों के दर्शक इस मैच का इंतजार करते हैं और आज ये दोनों ही टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. </p> <p style="text-align: justify;">जहां एक और क्रिकेट फैंस के बीच इस खास मैच को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रही है. वहीं, इसी बीच फिल्ममेकर और क्रिटिक केआरके का एक विवादित ट्वीट सामने आया है. यूं तो केआरके यानी कि कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म नहीं बल्कि बीसीसीआई को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, आप लोगों को बता दूं कि बीसीसीआई एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और कुछ राजनेता इसे चला रहे हैं. यह कंपनी इनकम टैक्स भी नहीं देती है. इसलिए मैं #BCCI टीम को भारतीय टीम नहीं कह सकता.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">People pls note <a href="
https://twitter.com/hashtag/BCCI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BCCI</a> is a private limited company and few politicians are running it. This company doesn’t pay even income tax. So I can’t call <a href="
https://twitter.com/hashtag/BCCI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BCCI</a> team an Indian team.</p> — Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) <a href="
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1563441376989442048?ref_src=twsrc%5Etfw">August 27, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong> KRK पर भड़के यूजर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया सामने आई है. यूजर्स ने उनके इस ट्वीट को लेकर उनकी क्लास लगाई. एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड तक तो सही था का बहिष्कार करें.. लेकिन यहां आप अपने प्रशंसकों को खोने जा रहे हैं... टीम इंडिया के खिलाफ एक शब्द भी नई सुनेंगे...बकी सब चलेगा..'' एक अन्य ने लिखा, "'कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन वह सच कह रहा है... मैं भारतीय टीम के खिलाफ नहीं हूं.. लेकिन यह सच है कि यह बीसीसीआई की टीम है.. यह शक्ति और पैसे के बारे में है.'' एक और अन्य ने केआरके की क्लास लगाते हुए लिखा, ''आपसे किसने कहा कि BCCI टैक्स नहीं दे रहा है ??? ... पहले जाएं.. इसके बारे में शोध करें और फिर इस तरह की बातें कहने के लिए वापस आएं.''</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t6RvEmr
comment 0 Comments
more_vert