
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Babar Azam Asia Cup 2022 India vs Pakistan:</strong> एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय फैंस को विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं पाकिस्तानी दर्शकों को बाबर आजम से उम्मीद होगी. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने प्रतिक्रिया दी है. पुजारा ने बाबर और कोहली के प्रदर्शन को लेकर भविष्यवाणी की है.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय खिलाड़ी पुजारा ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ''मेरे हिसाब से विराट ज्यादा रन बनाए तो हमारे लिए अच्छा है. बाबर आजम को भी आउट करना आसान नहीं होगा. इसके लिए हमें रणनीति बनानी होगी. वे पिछले एक-डेढ़ साल से जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते आ रहे हैं, उस हिसाब से वे टॉप प्लेयर हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">अगर कोहली और बाबर के टी20 इंटरनेशनल मैचों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें विराट कहीं न कहीं आगे नजर आते हैं. कोहली ने 99 मैचों में 3308 रन बनाए हैं. जबकि बाबर ने 74 मैचों में 2686 रन बनाए हैं. कोहली का इसमें औसत 50.12 का है और बाबर का 45.52 रहा है. कोहली का स्ट्राइक रेट 137.66 रहा, जबकि बाबर का 129.44 रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इसे अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत लिया. अब दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत का दूसरा मैच हॉन्ग कॉन्ग से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई में आयोजित होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/vo7qRHZ vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में काले आर्मबैंड पहनकर मैदान में उतरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्या है वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uOjywLt vs Pak: भारत-पाक मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे 132 देशों के फैंस, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pqKT2tj
comment 0 Comments
more_vert