
<p style="text-align: justify;"><strong>New Zealand A Tour India Scehdule:</strong> सितंबर में न्यूीजैलंड-ए और इंडिया-ए के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज और तीन चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. चार दिवसीय मुकाबले बैंगलुरु में और वनडे मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. इस सीरीज में गुजरात के ओपनर प्रियांक पंचाल भारतीय-ए टीम की कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि, उनके अलावा हनुमा विहारी भी कप्तान के प्रबल दावेदार हैं. </p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल प्रियांक पंचाल की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडिया-ए के कप्तान थे. 32 साल के प्रियांक वर्तमान में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी चुना जा सकता है. इसमें कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी हैं. </p> <p style="text-align: justify;">क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जो टीम इंडिया के मेन खिलाड़ियों के बैकअप के तौर पर देखे जा रहे हैं. हालांकि, सिराज इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए की टीम- </strong>टॉम ब्रूस (कैप्टन), रॉबी ओ'डॉनेल, चाड बोवेस , जो कार्टर, मार्क चैपमैन , डेन क्लीवर, जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन, सीन सोलिया , लोगान वैन बीक और जो वॉकर. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए शेड्यूल</strong><br />पहला चार दिवसीय मैच - 1-4 सितंबर (बैंगलोर)<br />दूसरा चार दिवसीय मैच - 8-11 सितंबर (बैंगलोर)<br />तीसरा चार दिवसीय मैच - 15-18 सितंबर (बैंगलोर)</p> <p style="text-align: justify;">पहला वनडे मैच - 22 सितंबर (चेन्नई)<br />दूसरा वनडे मैच- 25 सितंबर (चेन्नई)<br />तीसरा वनडे मैच - 27 सितंबर (चेन्नई)</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच" href="
https://ift.tt/ImctDQT" target="">Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच</a></strong></p> <p><strong><a title="IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था" href="
https://ift.tt/i5F7eJn" target="">IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZMvF0RG
comment 0 Comments
more_vert