Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने बच्चों संग मनाया रक्षा बंधन, समारोह के बाद बच्चों को बांटे तिरंगे
<p style="text-align: justify;"><strong>Har Ghar Tiranga:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Fjxw4W5" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Narendra Modi) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर पीएम आवास (PM House) पर बच्चों से राखियां बंधवाई. रक्षाबंधन समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने अनोखे तरीके से हर घर तिरंगा अभियान को चिह्नित करने के लिए हर बच्चे को तिरंगा दिया. बता दें कि पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्चों संग त्यौहर मनाया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाथों में तिरंगा लिए बच्चे काफी खुश</strong><br />बच्चों के साथ रक्षाबंधन समारोह मनाने के बाद प्रधानमंत्री ने 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान को चिह्नित करने के लिए हर बच्चे को तिरंगा दिया. हाथों में तिरंगा लिए बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर तैयारियां जोरो- शोरों पर चल रही हैं. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी मद्देनजर ही पीएम ने छोटे बच्चों को तिरंगा झंड़ा दिया. वहीं इस अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इसी के साथ में देश के कोने-कोने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Delhi | Har Ghar Tiranga at the PM’s residence<br /><br />After the Rakshabandhan celebrations, PM gave a Tiranga to every child to mark the <a href="https://twitter.com/hashtag/HarGharTiranga?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HarGharTiranga</a> Abhiyan in a unique way.<br /><br />(Picture source: PMO) <a href="https://t.co/melHeCkUF7">pic.twitter.com/melHeCkUF7</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1557667803335098368?ref_src=twsrc%5Etfw">August 11, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mehengai Pe Halla Bol Rally: मंहगाई के मुद्दे पर बड़ी रैली करेगी कांग्रेस, 28 अगस्त को दिल्ली में 'मंहगाई पर हल्ला बोल' रैली का ऐलान" href="https://ift.tt/K7Weva5" target="">Mehengai Pe Halla Bol Rally: मंहगाई के मुद्दे पर बड़ी रैली करेगी कांग्रेस, 28 अगस्त को दिल्ली में 'मंहगाई पर हल्ला बोल' रैली का ऐलान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>देशभर में हर घर तिरंगा की मुहिम</strong><br />वहीं आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिये देशभर में हर घर तिरंगा की मुहिम चल रही है. इसमें लोगों को 13 से 15 अगस्त के बीच घर या ऑफिस (Office) में तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है. इस अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Video: फ्लाइट में सिगरेट पीते बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल, लोगों ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की शिकायत, जानें सिंधिया ने क्या कहा" href="https://ift.tt/He3xkDJ" target="">Video: फ्लाइट में सिगरेट पीते बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल, लोगों ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की शिकायत, जानें सिंधिया ने क्या कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/czq1DxZ
comment 0 Comments
more_vert