<p style="text-align: justify;">मुंबई: लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाने की कवायद में मुंबई के एक किशोर सिद्धार्थ मोहिते ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताये और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं. 19 साल के सिद्धार्थ मोहिते ने पिछले हफ्ते 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोच ज्वाला सिंह ने भी की मदद</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ मोहिते ने मुंबई में जारी प्रेस रिलीज में कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा. यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं. </p> <p style="text-align: justify;">मोहिते को उनके इस प्रयास में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की. उन्होंने कहा, हर कोई मेरे लिये मना कर रहा था. इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं. उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गेंदबाजों के एक ग्रुप ने भी की मदद</strong></p> <p style="text-align: justify;">गेंदबाजों का एक समूह मोहिते के सहयोग के लिये पूरे सत्र के दौरान उनके साथ रहा. नियमों के अनुसार, बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का विश्राम ले सकता है. मोहिते की रिकार्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिये गये हैं. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/vwOqbIF vs SL: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं किंग कोहली, जानें उनके 'विराट' रिकॉर्ड</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/4AUP8GF 2022: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kXKH1Ut
comment 0 Comments
more_vert