<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्हें चक्कर आने जैसी समस्या हो गई थी, लेकिन अब वह 4 मार्च से रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले अच्छा महसूस कर रहे हैं. बता दें कि 13 फरवरी को सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक छक्का बचाने की कोशिश में स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वह मैदान से दूर हैं.</p> <p style="text-align: justify;">32 साल के स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ गेंद को बाउंड्री के पार जाने से बचाने में कामयाब रहे थे, लेकिन उनके सिर में चोट आ गई थी, जिसके बाद वह कुछ सेकंड के लिए बेहोश हो गए थे. </p> <p style="text-align: justify;">स्टीव स्मिथ ने कहा कि फील्डिंग (क्षेत्ररक्षण) के दौरान उन्हें जिस चोट का सामना करना पड़ा, उससे उन्हें चक्कर आने जैसी समस्या पैदा हो गई, जो उन्हें अतीत में परेशान कर चुकी थी, वह समस्या वापस आ गई है. स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को बताया, "यह सिर्फ सिरदर्द था, (क्षेत्ररक्षण दुर्घटना के बाद) मंगलवार को रावलपिंडी में उन्होंने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया."</p> <p style="text-align: justify;">चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, कंसीव करने के बाद चक्कर आने के लक्षण कान के भीतरी भाग में लगी चोट के कारण होते हैं. हालांकि, स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं. वह पहले टेस्ट में एक्शन में दिखेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">स्मिथ को अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई चोटों का सामना करना पड़ा है, जिसमें 2019 एशेज के दौरान लॉर्डस में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उन्हें चोट लगी थी. इस झटके के कारण उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं 13 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट के बाद वही लक्षण वापस आए, जहां मेजबान टीम ने 164 रन पर स्कोर बराबर होने के बाद सुपर ओवर जीता था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/vwOqbIF vs SL: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं किंग कोहली, जानें उनके 'विराट' रिकॉर्ड</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/4AUP8GF 2022: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kXKH1Ut
comment 0 Comments
more_vert