
<p style="text-align: justify;"><strong>Nawazuddin Siddiqui Haddi Look Will Blow Your Mind: </strong>नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिर्फ और सिर्फ अभिनय के दम पर अपनी एक खास जगह बनाई है. फिल्‍मों में अपने किरदार के साथ अलग-अलग प्रयोग करने से वह बिल्‍कुल नहीं हिचकते हैं. तो चलिए आपको बता दें कि इस बार वह एक ग्‍लैमरस ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने जा रहे हैं. जी हां, नवाजुद्दीन की नई फिल्‍म का एलान हो गया है, जिसका टाइटल ‘हड्डी’ (Haddi) है और इसके साथ ही मेकर्स ने उनका फर्स्‍ट लुक भी रिवील कर दिया है. अब यही असली खबर है.</p> <p style="text-align: justify;">नवाजुद्दीन का ‘हड्डी’ लुक देखकर सच में आपके होश उड़ जाएंगे. उनका पहचानना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. गजब का ट्रॉन्‍सफॉर्मेशन किया गया है. वह मोशन पोस्‍टर में ग्‍लैमरस हेयर व मेकअप के साथ ग्रे कलर के गाउन में नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके हाथ में खून लगा हुआ है. पास में खून से सना हुआ एक हथियार भी रखा हुआ है. यह फिल्‍म एक रिवेंज-ड्रामा है.</p> <p><iframe title="Haddi | Announcement | Filming Begins | Nawazuddin Siddiqui | Releasing 2023 #Shorts" src="
https://www.youtube.com/embed/QCx3BpdTKyE" width="789" height="697" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">नवाजुद्दीन के इस लुक पर सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स देखने को मिल रहा है. उनका लुक देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं. कई फैंस ने इसे ‘एपिक लुक’ बताया है. कइयों को तो वह एक नजर में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) लगें. हो सकता हो कि आप भी एक झटके में धोखा खा जाएं और उन्‍हें अर्चना समझ बैंठे. नवाजुद्दीन के ट्रांसफॉर्मेशन की हर कोई तारीफ कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) का यह लुक देखकर फैंस फिल्‍म ‘हड्डी’ (Haddi) के बारे में और भी जानने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बारे में बहुत कुछ अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल अभी इसकी शूटिंग चल रही है और अगले साल इसे रिलीज करने की तैयारी है. जी स्‍टूडियोज और आनंदिता स्‍टूडियोज मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. निर्देशन की जिम्‍मेदारी अक्षत अजय शर्मा ने संभाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="अगर बॉक्‍स ऑफिस पर Liger फ्लॉप हुई तो...? साउथ स्‍टार Vijay Deverakonda ने दिया ये जवाब" href="
https://ift.tt/0GOkCoW" target="">अगर बॉक्‍स ऑफिस पर Liger फ्लॉप हुई तो...? साउथ स्‍टार Vijay Deverakonda ने दिया ये जवाब</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Boycott Bollywood trend पर अब कपिल शर्मा का भी रिएक्‍शन आया सामने, कहा- ये ट्रेंड-वेंड तो..." href="
https://ift.tt/BJN0Ghn" target="">Boycott Bollywood trend पर अब कपिल शर्मा का भी रिएक्‍शन आया सामने, कहा- ये ट्रेंड-वेंड तो...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4xjLZJl
comment 0 Comments
more_vert