MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Google ने सिर्फ दो मिनट में दिखाया इंडिया के 75 सालों का संघर्ष, यहां देखें वीडियो

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>India ki Udaan:</strong> 15 अगस्त, 2022 को भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो जाएंगे. इस खास मौके पर भारत "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा हैं. भारत के साथ-साथ गूगल (Google) भी भारत की आजादी का जश्न मना रहा है. टेक दिग्गज गूगल भी भारत की 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. इसके तहत गूगल ने भारत की उड़ान (India ki Udaan) नाम का एक डिजिटल पेज अपनी वेबसाइट पर लाइव कर दिया है. गूगल आर्ट एंड कल्चर के पेज पर आप भारत की उड़ान को देख सकते हैं. बता दें कि गूगल ने इसके लिए एक नई वेबसाइट बनाई है, जिसका नाम गूगल आर्ट और कल्चर है. इस वेबसाइट में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू समेत तमाम नेताओं की छवि दिखाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 मिनट में दिखेंगी देश की अनेको उपलब्धियां</strong></p> <p style="text-align: justify;">गूगल ने 2 मिनट की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें 1947 में मिली भारत की आजादी से अभी तक पूरे 75 सालों का सफर दिखाया जा रहा है. इस वीडियो में आपको सिर्फ 2 मिनट में पिछले 75 सालों का भारतीय इतिहास दिख जाएगा. इस वीडियो को देखने के बाद सभी भारतीय नागरिक को भारतीय होने पर गर्व महसूस जरूर हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/uaXqtpGUD64" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">गूगल ने शुक्रवार को भारत के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ मिलकर इस डिजिटल कंटेंट 'भारत की उड़ान' की शुरुआत की है. भारतीय मंत्री किशन रेड्डी ने गूगल के इस डिजिटल कंटेंट India ki Udaan का शुभारंभ किया. वीडियो में भारत की आजादी, आजाद भारत का पहला चुनाव, पहली पंचवर्षीय योजना, भारत का पहला कंप्यूटर हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, चांद पर जाने वाले पहले भारतीय, ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय, 1983 में मिली पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत, 1991 में हुए भारतीय अर्थव्यवस्था के बदलाव, भारतीय सिनेमा, पोलियो मुक्त भारत, भारत की पहली प्राइवेट कंपनी, सभी को शिक्षा का अधिकार, यूपीआई लॉन्च, चंद्रयान-2 समेत भारत की अनेको उपलब्धियां दिखाई गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गूगल ने छात्रों के लिए पेश की यह प्रतियोगिता</strong></p> <p style="text-align: justify;">गूगल ने बताया कि वो भी "आजादी का अमृत महोत्सव" सेलिब्रेट कर रहा है. इस मौके पर गूगल ने एक प्रतियोगिता की भी शुरुआत की है, जिसका टाइटल 'अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत होगा' है. गूगल का यह कंपीटीशन पहली कक्षा के छात्रों से लेकर 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए शुरू की जा रही है. इस कंप्टीशन के विजेता भारत के गूगल होमपेज पर 14 नवंबर को अपनी कलाकृति देख सकेंगे. भारत के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने गूगल से अनुरोध किया है कि वो 'हर घर तिरंगा' के मुहीम को सपोर्ट करने के लिए एक विशेष डूडल (Doodle) बनाए. इसके अलावा उन्होंने गूगल से भारत के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Snapchat को 3371 करोड़ का हुआ नुकसान, कंपनी करेगी Employees की संख्या में कमी" href="abplive.com/technology/snapchat-suffered-a-loss-and-will-reduce-the-number-of-employees-2188468" target="">Snapchat को 3371 करोड़ का हुआ नुकसान, कंपनी करेगी Employees की संख्या में कमी</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/t8lgW7n