MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Punjab: पंजाब में धान के किसानों के लिए वित्तीय मदद का एलान, AAP सरकार देगी इतने रुपए की सहायता

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Govt Financial Assistance To Farmers:</strong> पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों के लिए वित्तीय मदद का एलान किया है. सरकार ने धान किसानों को वित्तीय राहत देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ( CM Bhagwant Mann&nbsp;) ने धान की सीधी बिजाई (DSR Technique) करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1500 रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. शनिवार को एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कृषि विभाग इस तकनीक को अपनाने में किसानों की मदद करेगा और किसान 20 मई से इस विधि से धान की बिजाई कर सकते है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धान की सीधी बिजाई करने पर वित्तीय सहायता</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/z1ykApV" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने किसानों से अपील की हैं कि वह खुद इस विधि को अपनाने और कृषि क्षेत्र से जुड़े अपने रिश्तेदारों और मित्रों को यह विधि अपनाने के लिए प्रेरित करें. इससे गिर रहे भूजल के स्तर को रोकने में मदद मिलेगी. धान की सीधी बिजाई न केवल पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि किसानों के लिए आर्थिक तौर पर भी लाभदायक है. इस विधि से बिजाई करने से धान की पैदावार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और धान की कटाई के बाद उसी खेत में गेहूं या अन्य फसल की पैदावार भी अधिक होती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार का धान की सीधी बिजाई पर जोर</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने 17 अप्रैल को 24 किसान संगठनों के साथ बैठक करके धान की सीधी बिजाई पर जोर दिया था. साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी थी कि पानी और बिजली की बचत के लिए किसानों को सीधी बिजाई के लिए प्रेरित करें. पंजाब सरकार की इस पहल से जहां भूजल स्तर बचाने की संभावना है. वहीं इस घोषणा से ट्यूबवेल पर भी दबाव कम होने से बिजली की बचत होगी. पंजाब में धान की रोपाई शुरू होते ही बिजली की मांग 5000 मेगावाट बढ़ जाती है लेकिन अगर धान की सीधी बिजाई हुई तो बिजली खपत कम होगी और सरकार को बिजली सब्सिडी का बोझ भी घटेगा. वहीं लुधियाना में इस फैसले का किसानों ने स्वागत किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Electricity Cuts: Punjab में पावर कट से बेहाल इंडस्ट्री, कामकाज ठप, लोग बोले- जब से AAP सरकार आई है, तब से..." href="https://ift.tt/nL5h4mJ" target="">Electricity Cuts: Punjab में पावर कट से बेहाल इंडस्ट्री, कामकाज ठप, लोग बोले- जब से AAP सरकार आई है, तब से...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Power Crisis: यूपी में बिजली संकट को लेकर सीएम योगी ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह और 2 अन्य मंत्रियों संग बैठक" href="https://ift.tt/j15wUM4" target="">Power Crisis: यूपी में बिजली संकट को लेकर सीएम योगी ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह और 2 अन्य मंत्रियों संग बैठक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g